ETV Bharat / state

चाचा-भतीजे से लूटपाट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार, सूनसान रास्तों में लोगों को बनाते थे शिकार - Looting in deserted areas in Banda

बांदा पुलिस ने सूनसान रास्तों में लोगों के साथ लूट (Looting people on deserted roads) की घटनाएं करने वाले अंतर्जनपदीय 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार चारों लुटेरें
गिरफ्तार चारों लुटेरें
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 10:32 PM IST

सूनसान रास्तों में लोगों के साथ लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

बांदा: जिले में पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग ज्यादातर रात के अंधेरे में सूनसान रास्तों में आने-जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को लुटेरों के पास से लूट के रुपये, तमंचे और कारतूस बरामद हुए है.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला इलाके में हमीरपुर बॉर्डर पर पैलानी थाना कस्बा निवासी संजय त्रिपाठी और उनके भतीजे को रास्ते में 4 अज्ञात लोगों ने रोक लिया था. इसके बाद संडय और उनके भतीजे से 6500 रुपये और 2 मोबाइल फोन छीन लिए थे. मंगलवार को दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों को लगाया. सर्विलास व अन्य आधुनिक तकनीकी के माध्यम से मंगलवार को 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट गए 6500 रुपए भी बरामद किए हैं. साथ ही इनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं. 2 बांदा, 2 हमीरपुर और एक कानपुर के रहने वाले लुटेरे हैं.


अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सोमवार रात जसपुरा क्षेत्र के हमीरपुर बॉर्डर में पैलानी कस्बे के रहने वाले संजय त्रिपाठी नाम के व्यक्ति व उनके भतीजे से 4 लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इनका एक सहयोगी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. एएसपी ने बताया कि चाचा-भतीजे से जो मोबाइल फोन लूट गए हैं. वह मोबाइल फोन इन लुटेरों के उस सहयोगी के पास ही है.


यह भी पढ़ें: Crime News : जिस लूट की पुलिस नहीं लिख रही थी FIR, घटना को अंजाम देने वाला निकला डकैती व गैंगस्टर का आरोपी

यह भी पढ़ें: सर्राफ से लूट के मामले में पुलिस ने पांच को पकड़ा, प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था मिर्ची गैंग

सूनसान रास्तों में लोगों के साथ लूट करने वाले लुटेरे गिरफ्तार

बांदा: जिले में पुलिस ने 4 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग ज्यादातर रात के अंधेरे में सूनसान रास्तों में आने-जाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस को लुटेरों के पास से लूट के रुपये, तमंचे और कारतूस बरामद हुए है.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात लगभग साढ़े 12 बजे जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला इलाके में हमीरपुर बॉर्डर पर पैलानी थाना कस्बा निवासी संजय त्रिपाठी और उनके भतीजे को रास्ते में 4 अज्ञात लोगों ने रोक लिया था. इसके बाद संडय और उनके भतीजे से 6500 रुपये और 2 मोबाइल फोन छीन लिए थे. मंगलवार को दोनों पीड़ित थाने पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर टीमों को लगाया. सर्विलास व अन्य आधुनिक तकनीकी के माध्यम से मंगलवार को 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट गए 6500 रुपए भी बरामद किए हैं. साथ ही इनके कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं. 2 बांदा, 2 हमीरपुर और एक कानपुर के रहने वाले लुटेरे हैं.


अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सोमवार रात जसपुरा क्षेत्र के हमीरपुर बॉर्डर में पैलानी कस्बे के रहने वाले संजय त्रिपाठी नाम के व्यक्ति व उनके भतीजे से 4 लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इनका एक सहयोगी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. एएसपी ने बताया कि चाचा-भतीजे से जो मोबाइल फोन लूट गए हैं. वह मोबाइल फोन इन लुटेरों के उस सहयोगी के पास ही है.


यह भी पढ़ें: Crime News : जिस लूट की पुलिस नहीं लिख रही थी FIR, घटना को अंजाम देने वाला निकला डकैती व गैंगस्टर का आरोपी

यह भी पढ़ें: सर्राफ से लूट के मामले में पुलिस ने पांच को पकड़ा, प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था मिर्ची गैंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.