ETV Bharat / state

बांदा: लॉकडाउन के दौरान की शादी, मास्क लगाकर लिए फेरे - couple get married while maintaining social distance

बांदा जिले में लॉकाउन के दौरान एक विवाह संपन्न हुआ. शादी में वर और वधू पक्ष से कुल 10 लोग ही शामिल थे. वहीं कोरोना के चलते शादी के वक्त दोनों जोड़ों ने मास्क भी लगा रखे थे.

marriage in lockdown.
लॉकडाउन के बीच हुई शादी.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:14 PM IST

बांदा: लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक विवाह संपन्न हुआ. मंदिर में हुए इस विवाह में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग शामिल थे. हालांकि विवाह संपन्न होने के बाद पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया.

marriage in lockdown.
लॉकडाउन के बीच हुई शादी.

रीति रिवाज के साथ हुई शादी
मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव का है. रामसजीवन की पुत्री शीलू का विवाह कुछ महीने पहले गिरवां थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव निवासी विजयकुमार के बेटे लक्ष्मी से 25 अप्रैल की तारीख के लिए तय हुआ था. वहीं 19 अप्रैल को शीलू अचानक घर से गायब हो गई, जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने थाने में दी. अगले दिन शीलू के लक्ष्मी के साथ होने के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच में पंचायत हुई और तय तारीख के 3 दिन पहले ही शीलू और लक्ष्मी की शादी संपन्न हुई.

मात्र 10 लोगों की उपस्थिति में हुई शादी
वर पक्ष के 5 लोग वधू पक्ष के यहां पहुंचे और रीति रिवाज के साथ मंदिर में दोनों की शादी हुई. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों के अनुसार मात्र 10 लोगों की उपस्थिति में ही शादी हुई. साथ ही शादी के समय दोनों जोड़ों ने चेहरे पर मास्क लगाया था और शादी के बाद पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया.

बांदा: लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक विवाह संपन्न हुआ. मंदिर में हुए इस विवाह में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग शामिल थे. हालांकि विवाह संपन्न होने के बाद पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया.

marriage in lockdown.
लॉकडाउन के बीच हुई शादी.

रीति रिवाज के साथ हुई शादी
मामला पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कला गांव का है. रामसजीवन की पुत्री शीलू का विवाह कुछ महीने पहले गिरवां थाना क्षेत्र के ग्योड़ी गांव निवासी विजयकुमार के बेटे लक्ष्मी से 25 अप्रैल की तारीख के लिए तय हुआ था. वहीं 19 अप्रैल को शीलू अचानक घर से गायब हो गई, जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने थाने में दी. अगले दिन शीलू के लक्ष्मी के साथ होने के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच में पंचायत हुई और तय तारीख के 3 दिन पहले ही शीलू और लक्ष्मी की शादी संपन्न हुई.

मात्र 10 लोगों की उपस्थिति में हुई शादी
वर पक्ष के 5 लोग वधू पक्ष के यहां पहुंचे और रीति रिवाज के साथ मंदिर में दोनों की शादी हुई. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों के अनुसार मात्र 10 लोगों की उपस्थिति में ही शादी हुई. साथ ही शादी के समय दोनों जोड़ों ने चेहरे पर मास्क लगाया था और शादी के बाद पूरे मंदिर को सैनिटाइज कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.