बांदा: सरकार ने भले ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोले जाने के आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जिनमें छात्र-छात्राओं के साथ यहां के जिम्मेदार शिक्षक भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जहां सरकार के निर्देशों की तो अवहेलना हो ही रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ने का भी खतरा पैदा हो रहा है. स्कूलों में बढ़ती जा रही लापरवाही को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
कोरोना कम होने की वजह से हो रही है शिथिलता
जिले के बड़ोखर ब्लॉक के तिंदवारा इंटर कॉलेज के प्राचार्य धनराज ने बताया हम अपने विद्यालय में बच्चों को मास्क लगाने के लिए कहते थे, लेकिन कोरोना कम होने की वजह से बच्चे मास्क नहीं लगा रहे हैं. अब कोरोना फिर से बढ़ रहा है तो बच्चों को बताया जाएगा कि मास्क लगाकर आएं. वहीं प्राचार्य धनराज ने यह भी बताया कि हमें जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं आई है. फिर भी हमारे यहां कोरोना से बचाव की व्यवस्था है.
लापरवाह स्कूलों के खिलाफ जारी होगी शोकॉज नोटिस
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जिले में जो विद्यालय इस तरह की लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें शोकॉज नोटिस जारी की जाएगी. उन्होेंने बताया कि उनके द्वारा सभी विद्यालयों को सतर्कता बरतने के निर्देश गए हैं. उन्हें कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के आदेश भी दिए हैं. उन्होेंने बताया कि अब नए निर्देश फिर से कोरोना के मद्देनजर जारी किए जाएंगें कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए.