बांदाः सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बांदा पहुंचे. सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का भी सीएम ने अनावरण किया. कालिंजर महोत्सव की भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत की. साथ ही सीएम ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
-
जिन लोगों ने 'जातिवाद' की राजनीति के माध्यम से 'परिवारवाद' को बढ़ावा दिया, उन्होंने बुंदेलखंड को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का काम किया, यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया... pic.twitter.com/GxCGFSMGv0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जिन लोगों ने 'जातिवाद' की राजनीति के माध्यम से 'परिवारवाद' को बढ़ावा दिया, उन्होंने बुंदेलखंड को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का काम किया, यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया... pic.twitter.com/GxCGFSMGv0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023जिन लोगों ने 'जातिवाद' की राजनीति के माध्यम से 'परिवारवाद' को बढ़ावा दिया, उन्होंने बुंदेलखंड को बदहाल स्थिति में पहुंचाने का काम किया, यहां के संसाधनों को लूटने का काम किया... pic.twitter.com/GxCGFSMGv0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले को 302 योजनाओं की सौगात दी. वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी मंच से योजनाओं का लाभ देने का काम किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'हमारी सरकार बुंदेलखंड के विकास को लेकर तेजी से काम कर रही है. यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी गई, बुंदेलखंड डिफेंस कॉरिडोर की भी सौगात देने का काम किया जा रहा है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही यहां से बनी हुई तोपों की गर्जना से ही पाकिस्तान अपने आप खत्म हो जाएगा.
वहीं, मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. विपक्षियों पर सीएम ने हमला बोलते हुए कहा कि 'पूर्व की सरकारों ने बुंदेलखंड को सिर्फ लूटने का काम किया और इसे बदहाल किया और यहां के लोगों को डर और दहशत के साए में रखा. ऐसे लोगों की साया न पड़े, इसलिए सबको सतर्क रहना है. इसके अलावा अन्य कई और मुद्दों को लेकर भी सीएम ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.
-
जनपद बाँदा में 'वीर शिरोमणि' महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में... https://t.co/1xAyhJ0O3T
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद बाँदा में 'वीर शिरोमणि' महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में... https://t.co/1xAyhJ0O3T
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023जनपद बाँदा में 'वीर शिरोमणि' महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में... https://t.co/1xAyhJ0O3T
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 17, 2023
वहीं, मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी की समस्या बहुत विकराल समस्या पहले रही है, जहां महिलाओं को कोसों दूर से पानी को लाना पड़ता था. लेकिन हमारी सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय बनाया और 'हर घर जल नल योजना' के अंतर्गत लोगों को उनके घरों में पानी पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है.
उन्होंने कहा कि 'बुंदेलखंड में पानी की समस्या को लेकर हमने बुंदेलखंड के ही दो मंत्रियों को जल शक्ति विभाग दिया, जिसमें स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति मंत्री बनाया. वहीं, बांदा जिले के विधायक रामकेष निषाद को हमने जल शक्ति राज्यमंत्री बनाया'.