हिमाचल: जिला कुल्लू के बजौरा में भुंतर पुलिस टीम ने बांदा (उत्तर प्रदेश) के एक युवक को 6 किलो 528 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ
भुंतर पुलिस की टीम बजौरा में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान भुंतर की ओर से एक वॉल्वो बस आई. पुलिस बस में सवार लोगों की जांच करने लगी तो बस में सवार एक युवक घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है.
यूपी के बांदा जिले का रहने वाला है आरोपी
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि युवक की पहचान कुशविंद निवासी बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. अब युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि युवक से चरस के मुख्य तस्कर के बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो चरस किससे खरीद कर लाया था.