बांदा: भीषण गर्मी के लिए जाना जाने वाले बुंदेलखंड में गर्मी ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. आसमान से आग उगलती गर्मी से यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. धधकती हुई गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. एक तरफ लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं जो लोग जरूरत के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं वह भी अब इस झुलसा देने वाली गर्मी के चलते घरों से निकलने से बच रहे हैं.
बीते दो दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां का तापमान 46 से 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसके चलते एक तरफ सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. वहीं अस्पतालों में भी अब मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में चिकित्सक भी लोगों से गर्मी के प्रति सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: गुल्लक दान करने वाले सम्यक को पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय गर्मी बहुत ज्यादा हो रही है, जिसके चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वे लोग गर्मी से बचने के लिए अपने-अपने तरह से उपाय कर रहे हैं.
ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनीत सचान ने बताया कि इस समय तापमान 46 से 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिसको लेकर लोगों को बचने की जरूरत है. लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए. साथ ही ताजा खाना चाहिए. इसके अलावा कटे फल नहीं खाने चाहिए और घर से बाहर निकलते समय अपने साथ पानी जरूर लेकर चलें.