ETV Bharat / state

टिकट कटने के बाद धरने पर बैठे भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा - delhi

भाजपा ने सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा का टिकट काट दिया है, जिसकी वजह से सांसद ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में धरना दिया. इस मामले में सांसद का कहना है कि उनके द्वारा कई काम करने के बावजूद उनका टिकट काट दिया गया.

जानकारी देते भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:11 PM IST

लखनऊ/दिल्ली : बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा का टिकट भाजपा ने काट दिया है. इसकी वजह से सांसद भैरो प्रसाद ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में धरना दिया. बता दें कि शनिवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें भैरों प्रसाद की जगह आरके पटेल को बांदा से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

ईटीवी भारत की संवाददाता से बाद करते बांदा सांसद भैरों प्रसाद.

इस मामले में भैरों प्रसाद का कहना है कि सदन में उनकी सर्वाधिक उपस्थित दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि सदन में उनके द्वारा 547 सवाल पूछे गए. सबसे ज्यादा विधायी कार्यों में भाग लेने तक का अवॉर्ड उनके पास है. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें किनारे करके आरके पटेल को टिकट दे दिया.

लखनऊ/दिल्ली : बांदा से सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा का टिकट भाजपा ने काट दिया है. इसकी वजह से सांसद भैरो प्रसाद ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में धरना दिया. बता दें कि शनिवार को भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें भैरों प्रसाद की जगह आरके पटेल को बांदा से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

ईटीवी भारत की संवाददाता से बाद करते बांदा सांसद भैरों प्रसाद.

इस मामले में भैरों प्रसाद का कहना है कि सदन में उनकी सर्वाधिक उपस्थित दर्ज कराई है. उन्होंने आगे कहा कि सदन में उनके द्वारा 547 सवाल पूछे गए. सबसे ज्यादा विधायी कार्यों में भाग लेने तक का अवॉर्ड उनके पास है. इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें किनारे करके आरके पटेल को टिकट दे दिया.

उत्तरप्रदेश के बाँदा से सांसद भैरो प्रसाद जिनका पार्टी ने टिकट काट दिया है उन्होंने पार्टी मुख्यालय में धरना दिया,बांदा से भाजपा ने आर के पटेल को टिकट दिया है।भैरो प्रसाद का कहना है कि उन्हें सर्वाधिड सदन में उपस्थित रहने,सबसे ज्यादा 547 सवाल पूछने और सबसे ज्यादा विधायी कार्यों में भाग लेने तक का अवार्ड मिला है मगर पार्टी ने उन्हें दरकी अर कर पिछले विधा सभा मे पार्टी में शामिल हुए आरके पटेल को टिकट दिया
भैरो प्रसाद ने ये भी दावा किया कि अगर पार्टी ने उनकी नही सुनी तो वो कोई और विकल्प भी तलाशे गए और पार्टी को सबक सिखाये गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.