बांदा: कोलकाता में पुलिस द्वारा सीबीआई की टीम की गिरफ्तारी की जाने के विरोध में आज बांदा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोगों ने इसे गलत बताया और कहा कि कमिश्नर को बचाने के लिए ममता बनर्जी ने पुलिस का दुरुपयोग किया है और सीबीआई को नीचा दिखाने का काम किया है.
आपको बता दें कि बांदा शहर मुख्यालय के अशोक लाट तिराहे पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और ममता बनर्जी के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ममता बनर्जी का पुतला फूंका. प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत गुप्ता की अगुवाई में भारतीय जनता युवा मोर्चा के यहां लगभग आधा सैकड़ा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए जिन्होंने ममता बनर्जी को गलत ठहराते हुए कहा की ममता बनर्जी ने हिटलरसाही की है और देश मे पहली बार ऐसा हुआ है की सीबीआई को पुलिस ने गिरफ्तार किया हो.
हमारा देश संविधान के लिए विश्व में जाना जाता है लेकिन ममता बनर्जी ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है. इन्होंने कहा कि हम ममता बनर्जी की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे. भारतीय जनता युवा मोर्चा संविधान की रक्षा के लिए आगे आएगा और ममता बनर्जी के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा. क्योंकि ममता बनर्जी ने अपने कमिश्नर को बचाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग किया और सीबीआई को नीचा दिखाने का काम किया है और सीबीआई के साथ दुर्व्यवहार किया. अगर जरूरत पड़ी तो ममता बनर्जी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा कोलकाता तक जाएंगे.