ETV Bharat / state

बांदा: बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार - बांदा की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बांदा में चित्रकूट पुलिस ने यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है, जो इस गैंग को संरक्षण देने के काम करते थे.

बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:23 AM IST

बांदा: चित्रकूट में यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल के मारे जाने के बाद एक हफ्ते में उसके गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है, जो इन डकैत गैंगों को संरक्षण देने के काम करते थे. वहीं इन डकैतों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चित्रकूट से सभी डकैतों के खात्मे की बात कह रही है.

बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार.
बबली कोल को एमपी पुलिस ने मार गिराया था-
  • कुछ दिन पहले यूपी का मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल और उसके साथी को एमपी पुलिस ने मार गिराया था.
  • एमपी पुलिस ने दोनों डकैतों के शवों की तस्वीरों को मीडिया में दिखाया था.
  • एक हफ्ते के अंदर ही बबली कोल गैंग के ही दो सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • सोहन कोल और संजय कोल दोनों गिरफ्तार किए गए सदस्यों के नाम हैं.
  • पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोशों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
  • यह लोग डकैतों की गैंग को संरक्षण देते थे.
  • पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: राज्य में हड़ताल पर एंबुलेंस चालक, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी इनसे मिली हैं. वहीं कहा जा सकता है कि बांदा और चित्रकूट की सरहद से लगे बीहड़ के इलाके में अब डकैत खत्म हो चुके हैं.
दीपक कुमार, डीआईजी

बांदा: चित्रकूट में यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल के मारे जाने के बाद एक हफ्ते में उसके गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है, जो इन डकैत गैंगों को संरक्षण देने के काम करते थे. वहीं इन डकैतों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस चित्रकूट से सभी डकैतों के खात्मे की बात कह रही है.

बबली कोल गैंग के 2 हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार.
बबली कोल को एमपी पुलिस ने मार गिराया था-
  • कुछ दिन पहले यूपी का मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल और उसके साथी को एमपी पुलिस ने मार गिराया था.
  • एमपी पुलिस ने दोनों डकैतों के शवों की तस्वीरों को मीडिया में दिखाया था.
  • एक हफ्ते के अंदर ही बबली कोल गैंग के ही दो सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • सोहन कोल और संजय कोल दोनों गिरफ्तार किए गए सदस्यों के नाम हैं.
  • पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोशों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है.
  • यह लोग डकैतों की गैंग को संरक्षण देते थे.
  • पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

यह भी पढ़ें: राज्य में हड़ताल पर एंबुलेंस चालक, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल गैंग के दो हार्डकोर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी इनसे मिली हैं. वहीं कहा जा सकता है कि बांदा और चित्रकूट की सरहद से लगे बीहड़ के इलाके में अब डकैत खत्म हो चुके हैं.
दीपक कुमार, डीआईजी

Intro:SLUG- डीआईजी ने कहा डकैतों को कुछ सफेदपोशों का था संरक्षण, जल्द होगी बड़ी कार्यवाही PLACE- BANDA REPORT- ANAND TIWARI DATE- 24.09.19 ANCHOR- चित्रकूट में यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल के मारे जाने के बाद पिछले एक हफ्ते में उसके गैंग के 2 हार्डकोर सदस्यों को चित्रकूट पुलिस ने एक हफ्ते में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। वहीं इन डकैतों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चित्रकूट से सभी डकैतों के खात्मे की बात कह रही है। वहीं मंगलवार को चित्रकूट मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने पूरर मामले में कई खुलासे किये हैं। उन्होंने बताया है कि पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नामों का पर्दाफाश किया है जो इन डकैत गैंगों को संरक्षण देने के काम करते थे।


Body:वीओ- आपको बता दें कि की कि कुछ दिन पहले यूपी के मोस्ट वांटेड डकैत बबली कोल व उसके साथी का सतना जिले में मुठभेड़ में मार गिराने की बात कहते हुए एमपी पुलिस ने दोनों डकैतों के शवों की तश्वीरों को मीडिया में दिखाया था। वहीं एक हफ्ते के अंदर बबली कोल गैंग के ही लिस्टेड मेम्बर सोहन कोल व संजय कोल को उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस में गिरफ्तार किया है। जहां पकड़े गए डकैतों ने कुछ सफेदपोशों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है । कि यह लोग डकैतों की गैंग को संरक्षण देते थे जिस पर पुलिस इनपर अब कार्रवाई करने की बात कह रही है।


Conclusion:वीओ- पूरे मामले को लेकर डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि डीजीपी और मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा इस मामले में नजर रखी जा रही थी जहां पिछले 1 हफ्ते में पुलिस ने संजय कौल और सोहन कॉल को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में और कारतूस बरामद किए हैं साथ ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी इनसे मिली है । लोगों के पास से जो भी असलहे बरामद हुए हैं वह बहुत पुराने राइफल हैं जिन्हें डकैत ददुआ और ठोकिया के जमाने से डकैत उपयोग में लाते रहे हैं। और अब कहा जा सकता है कि जो डकैत गैंग की फायर पावर थी वह खत्म की जा चुकी है । साथ ही गैंग के भी लगभग मेंबर गिरफ्तार किए जा चुके हैं साथी गैंग को जो भी सफेदपोश लोग सपोर्ट करते थे। उनके बारे में भी पकड़े गए इन डकैतों ने बताया है। जिस पर पुलिस अब इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है । कहा जा सकता है कि बांदा और चित्रकूट की सरहद से लगे बीहड़ के इलाके में अब डकैत खत्म हो चुके हैं बाइट: दीपक कुमार, डीआईजी ANAND TIWARI BANDA 9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.