ETV Bharat / state

बांदा पहुंचे अखिलेश यादव, सरकार और पुलिस पर बोला हमला - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार और पुलिस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से आज हर वर्ग के लोग दु:खी हैं. किसान आंदोलनरत है. वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें एमएसपी दी जाए, लेकिन सरकार किसान को परेशान कर रही है. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि इस सरकार में पुलिस पूरी तरह से बेलगाम हो गई है.

akhilesh yadav reached banda
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:36 AM IST

बांदा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चित्रकूट दौरे के बाद शुक्रवार शाम बांदा पहुंचे, जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए हजारों की तादात में सपाई सड़कों पर झंडे और बैनर लिए नजर आए. अखिलेश यादव यहां कई लोगों के घर पहुंचे और व्यक्तिगत मुलाकात की. उन्होंने जहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद बोस व स्वर्गीय विवेक सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की तो वहीं पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों के भी घर अखिलेश यादव पहुंचे. इसके बाद अखिलेश यादव सर्किट हाउस चले गए. यह से सुबह वे फतेहपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार समेत उत्तर प्रदेश पुलिस पर जमकर हमला बोला.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार और पुलिस पर साधा निशाना.
कानून व्यवस्था को लेकर बोला हमला

अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बांदा और महोबा के कार्यकर्ताओं के साथ मेरी बैठक थी और उसमें सभी कार्यकर्ता और नेता आने वाले समय में किस दिशा में जाएं, इस पर चर्चा हुई है क्योंकि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है, उससे आज हर वर्ग के लोग दु:खी हैं. किसान आंदोलनरत है और दिल्ली में बैठे हैं. किसान सरकार से यह मांग कर रहा है कि उन्हें एमएसपी दी जाए, लेकिन सरकार किसान को परेशान कर रही है. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस इस सरकार में पूरी तरह से बेलगाम हो गई है और सरकार इतनी घटनाओं के बाद भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है. सरकार की व्यवस्था में भी कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है.

'जंगलराज है हावी'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार में फेक एनकाउंटर हो रहे हैं और जंगलराज हावी है. सरकार को सब के प्रति सोचना चाहिए. हमने डायल 100 दी थी, जिसे सरकार ने बदलकर डायल 112 कर दिया और अब पुलिस हर जगह लूट घसोट करने का काम कर रही है. यहां पर आलम यह है कि पुलिस खुद अपराधियों से मिली हुई है. जैसे लखनऊ की घटना में सरकार खुद ही अपराधियों से मिली हुई है. जब सरकार ही अपराधियों से मिल जाए तो फिर न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी नसीहत

प्रदर्शन के दौरान सपाइयों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने पुलिस का एक वीडियो देखा है, जिसमें जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह गलत है. मैं ऐसे अधिकारियों को नसीहत देना चाहता हूं कि सरकार आती जाती रहती है. इसलिए इनका व्यवहार सब लोगों के साथ अच्छा होना चाहिए. वहीं प्रदेश में एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत चलाए गए बुलडोजरों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पुराने लोग जो थे, उनके घरों का नक्शा पास नहीं है. पहले के जमाने में कोई विकास प्राधिकरण नहीं होता था. इसलिए हर जगह ऐसे भवन हैं, लेकिन आज की स्थिति यह है कि सरकार जिसका घर जब चाहे तोड़ दे रही है, जो गलत है. अगर यही राजनीति में परंपरा है तो आगे आने वाले समय में सरकार बदलने पर दूसरों के भी घर तोड़े जा सकते हैं.

'वैक्सीन से नहीं है कोई शिकायत'

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमें वैक्सीन से कोई शिकायत नहीं है. न ही वैज्ञानिकों से और न ही एक्सपर्ट लोगों से, लेकिन जिस तरह से वैक्सीन को लेकर राजनीति सरकार कर रही है, हर चीज को अपना बना रही है, यह गलत है. इसलिए सरकार से हमारा कहना है कि सरकार लोगों को यह बताए कि यह वैक्सीन लोगों के लिए कितनी सुरक्षित है, क्योंकि वैक्सीन को लेकर बीजेपी के लोग ही संशय में हैं.

बांदा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने चित्रकूट दौरे के बाद शुक्रवार शाम बांदा पहुंचे, जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए हजारों की तादात में सपाई सड़कों पर झंडे और बैनर लिए नजर आए. अखिलेश यादव यहां कई लोगों के घर पहुंचे और व्यक्तिगत मुलाकात की. उन्होंने जहां पूर्व मंत्री स्वर्गीय जमुना प्रसाद बोस व स्वर्गीय विवेक सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की तो वहीं पार्टी के कई अन्य पदाधिकारियों के भी घर अखिलेश यादव पहुंचे. इसके बाद अखिलेश यादव सर्किट हाउस चले गए. यह से सुबह वे फतेहपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार समेत उत्तर प्रदेश पुलिस पर जमकर हमला बोला.

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार और पुलिस पर साधा निशाना.
कानून व्यवस्था को लेकर बोला हमला

अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बांदा और महोबा के कार्यकर्ताओं के साथ मेरी बैठक थी और उसमें सभी कार्यकर्ता और नेता आने वाले समय में किस दिशा में जाएं, इस पर चर्चा हुई है क्योंकि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है, उससे आज हर वर्ग के लोग दु:खी हैं. किसान आंदोलनरत है और दिल्ली में बैठे हैं. किसान सरकार से यह मांग कर रहा है कि उन्हें एमएसपी दी जाए, लेकिन सरकार किसान को परेशान कर रही है. वहीं कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस इस सरकार में पूरी तरह से बेलगाम हो गई है और सरकार इतनी घटनाओं के बाद भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है. सरकार की व्यवस्था में भी कोई बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है.

'जंगलराज है हावी'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार में फेक एनकाउंटर हो रहे हैं और जंगलराज हावी है. सरकार को सब के प्रति सोचना चाहिए. हमने डायल 100 दी थी, जिसे सरकार ने बदलकर डायल 112 कर दिया और अब पुलिस हर जगह लूट घसोट करने का काम कर रही है. यहां पर आलम यह है कि पुलिस खुद अपराधियों से मिली हुई है. जैसे लखनऊ की घटना में सरकार खुद ही अपराधियों से मिली हुई है. जब सरकार ही अपराधियों से मिल जाए तो फिर न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती.

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी नसीहत

प्रदर्शन के दौरान सपाइयों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने पुलिस का एक वीडियो देखा है, जिसमें जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, वह गलत है. मैं ऐसे अधिकारियों को नसीहत देना चाहता हूं कि सरकार आती जाती रहती है. इसलिए इनका व्यवहार सब लोगों के साथ अच्छा होना चाहिए. वहीं प्रदेश में एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत चलाए गए बुलडोजरों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पुराने लोग जो थे, उनके घरों का नक्शा पास नहीं है. पहले के जमाने में कोई विकास प्राधिकरण नहीं होता था. इसलिए हर जगह ऐसे भवन हैं, लेकिन आज की स्थिति यह है कि सरकार जिसका घर जब चाहे तोड़ दे रही है, जो गलत है. अगर यही राजनीति में परंपरा है तो आगे आने वाले समय में सरकार बदलने पर दूसरों के भी घर तोड़े जा सकते हैं.

'वैक्सीन से नहीं है कोई शिकायत'

कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमें वैक्सीन से कोई शिकायत नहीं है. न ही वैज्ञानिकों से और न ही एक्सपर्ट लोगों से, लेकिन जिस तरह से वैक्सीन को लेकर राजनीति सरकार कर रही है, हर चीज को अपना बना रही है, यह गलत है. इसलिए सरकार से हमारा कहना है कि सरकार लोगों को यह बताए कि यह वैक्सीन लोगों के लिए कितनी सुरक्षित है, क्योंकि वैक्सीन को लेकर बीजेपी के लोग ही संशय में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.