ETV Bharat / state

किसानों को धोखा देने का काम कर रही है केंद्र सरकार: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को बांदा जिले में कई कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उनकी मौजूदगी में कई लोग सपा से जुड़े. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 8:26 PM IST

बांदाः पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को दूसरे दिन भी बांदा में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच रहे. अखिलेश यादव सुबह ही सर्किट हाउस से निकले और पार्टी के कई पदाधिकारियों के घर पहुंचे, जहां पर उनका सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कई लोग पार्टी में शामिल हुए.

अखिलेश यादव रहे कार्यकर्ताओं के बीच.

इसके बाद अखिलेश यादव का काफिला फतेहपुर के लिए रवाना हो गया. वहीं रास्ते में काफिले को रोककर अखिलेश यादव ने एक कार्यकर्ता के ढाबे पर चाय भी पी. वहीं अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों धोखा देने का काम कर रही है, लेकिन आंदोलनरत किसान यह लड़ाई जरूर जीतेंगे और सरकार को कृषि कानून वापस लेना पड़ेगा.

किसानों से बात फेल
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की मुझे बांदा आने का मौका मिला है. यहां पर पार्टी के कई लोगों से मिलने का मौका मिला और कई लोग पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं, जिनका मैं स्वागत करता हूं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से एक बार फिर सरकार की बातचीत फेल हो गई है. अब सुनने में फिर से आ रहा है कि एक बार फिर बातचीत होगी. यह बीजेपी की सरकार फिर से बातचीत करेगी, लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी.

एमएसपी को लेकर सवाल
अखिलेश ने कहा अगर सरकार कह रही है कि किसानों को एमएसपी मिल रही है, तो मैं यह पूछना चाहता हूं कि कितने किसानों को एमएसपी मिल गई है. धान की फसल में किसको एमएसपी मिली है. आज ही कुछ जिलों से खबर आई है कि किसानों का धान जब नहीं बिका तो किसानों ने उस धान में आग लगा दी. यह सरकार सिर्फ किसानों को धोखा देने का काम कर रही है.

'बुंदेलखंड में किसान कर रहे आत्महत्या'
अखिलेश यादव ने कहा बुंदेलखंड के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. यहां का किसान और गरीब ठंड से मर रहा है. कर्ज माफी को लेकर सरकार ने झूठ बोला. यहां किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा है. नौजवानों के हांथों में यहां नौकरी नहीं है. सरकार बुन्देलखण्ड कॉरिडोर बनाने की बात कह रही है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि कॉरिडोर बनाने के लिए पैसा कहां है. अखिलेश ने कहा यह सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान इस आंदोलन को जरूर जीतेंगे और सरकार को यह कानून वापस लेना होगा.

पंचायत चुनाव को लेकर सपा चलाएगी अभियान
पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर अभियान चलाएगी और ऐसे लोगों को जोड़ेगी. सपा घर-घर और गांव-गांव जाएगी. इस दौरान हम समाजवादी पार्टी की बात कहेंगे और लोगों को जोड़ेंगे.

बांदाः पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को दूसरे दिन भी बांदा में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच रहे. अखिलेश यादव सुबह ही सर्किट हाउस से निकले और पार्टी के कई पदाधिकारियों के घर पहुंचे, जहां पर उनका सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कई लोग पार्टी में शामिल हुए.

अखिलेश यादव रहे कार्यकर्ताओं के बीच.

इसके बाद अखिलेश यादव का काफिला फतेहपुर के लिए रवाना हो गया. वहीं रास्ते में काफिले को रोककर अखिलेश यादव ने एक कार्यकर्ता के ढाबे पर चाय भी पी. वहीं अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों धोखा देने का काम कर रही है, लेकिन आंदोलनरत किसान यह लड़ाई जरूर जीतेंगे और सरकार को कृषि कानून वापस लेना पड़ेगा.

किसानों से बात फेल
पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की मुझे बांदा आने का मौका मिला है. यहां पर पार्टी के कई लोगों से मिलने का मौका मिला और कई लोग पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं, जिनका मैं स्वागत करता हूं. वहीं किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से एक बार फिर सरकार की बातचीत फेल हो गई है. अब सुनने में फिर से आ रहा है कि एक बार फिर बातचीत होगी. यह बीजेपी की सरकार फिर से बातचीत करेगी, लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं देगी.

एमएसपी को लेकर सवाल
अखिलेश ने कहा अगर सरकार कह रही है कि किसानों को एमएसपी मिल रही है, तो मैं यह पूछना चाहता हूं कि कितने किसानों को एमएसपी मिल गई है. धान की फसल में किसको एमएसपी मिली है. आज ही कुछ जिलों से खबर आई है कि किसानों का धान जब नहीं बिका तो किसानों ने उस धान में आग लगा दी. यह सरकार सिर्फ किसानों को धोखा देने का काम कर रही है.

'बुंदेलखंड में किसान कर रहे आत्महत्या'
अखिलेश यादव ने कहा बुंदेलखंड के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. यहां का किसान और गरीब ठंड से मर रहा है. कर्ज माफी को लेकर सरकार ने झूठ बोला. यहां किसानों का कर्जा माफ नहीं हो रहा है. नौजवानों के हांथों में यहां नौकरी नहीं है. सरकार बुन्देलखण्ड कॉरिडोर बनाने की बात कह रही है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि कॉरिडोर बनाने के लिए पैसा कहां है. अखिलेश ने कहा यह सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम कर रही है. वहीं किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान इस आंदोलन को जरूर जीतेंगे और सरकार को यह कानून वापस लेना होगा.

पंचायत चुनाव को लेकर सपा चलाएगी अभियान
पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनाव को लेकर अभियान चलाएगी और ऐसे लोगों को जोड़ेगी. सपा घर-घर और गांव-गांव जाएगी. इस दौरान हम समाजवादी पार्टी की बात कहेंगे और लोगों को जोड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.