बांदा: जिले में ओवरलोडिंग की कई दिनों से मिल रही शिकायतों को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. साथ ही यह कार्रवाई अभी भी जारी है. जिला प्रशासन ने शहर के कनवारा इलाके में संयुक्त टीमों के साथ यह कार्रवाई की है.
रात के अंधेरे में निकाली जाती थी ओवरलोडिंग ट्रकें
जानकारी के मुताबिक मौरंग की खदानों से ओवरलोड ट्रकों को निकालने का कई दिनों से काम किए जा रहा था. शाम होते ही रात के अंधेरे में ओवरलोडिंग कराने के साथ हजारों की तादात में रोजाना ओवरलोड ट्रकों को निकला जा रहा था. जिस पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. वहीं अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से इस तरह का परिवहन कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
मोरंग का हो रहा था अवैध खनन
बता दें कि पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा इलाके का है. यहां पर केन नदी में खंड 1, खंड 2, खंड 3 और खंड 4 में मोरंग के खनन का कार्य किया जा रहा है, और यहां से जिला प्रशासन को कई दिनों से ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक ओवरलोड ट्रकों को पकड़ कर कार्रवाई की है. वहीं इस कार्रवाई के बाद ओवरलोडिंग कराने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर जारी कार्रवाई
पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कुछ खदानों पर ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, परिवहन अधिकारी और वाणिज्य कर की संयुक्त टीमों ने मिलकर जांच की और यह पाया कि यहां पर ओवरलोडिंग की जा रही है. इसमें 100 से अधिक ट्रकों पर कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर भी हमें शिकायतें मिलती हैं हम कार्रवाई करते हैं और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.