बांदा: प्रयागराज जोन के एडीजी सुजीत पांडेय अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बुंदेलखंड के बांदा पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बैठक के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए.
एडीजी सुजीत पांडेय ने अधिकारियों के साथ की बैठक
एडीजी जोन प्रयागराज सुजीत पांडेय आज बांदा पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी और बांदा के एसपी, एएसपी और सभी सर्किल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी ने सरकार की प्राथमिकता वाले कामों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली और पुलिस के व्यवहार को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं अन्य जरूरी बिंदुओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ उन्होंने चर्चा की.
बांदा पुलिस की नई पहल
वहीं एडीजी सुजीत पांडेय ने बांदा पुलिस द्वारा शुरू की गई एक नई पहल गुड मॉर्निंग बांदा पुलिस को भी अमलीजामा पहनाने की बात कही और कहा कि इसी जोन में शुरू करने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-जौनपुर में आर्थिक मंदी के संकट से जूझ रहे कार शोरूम
आम लोगों को पुलिस से जोड़ना लक्ष्य
हम नए-नए काम कर रहे हैं जैसे ई-एफआईआर, यूपी कॉप, उसी तरह एक नई चीज फिर से की जा रही है. उसमें हम यह करने जा रहे हैं कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्येक गांव से 10-10 लोगों को हमें जोड़ना हैं. जो सीधे लखनऊ कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे, जिनके माध्यम से कभी किसी घटना के संबंध में हम सीधे उनसे मामले की सही जानकारी ले सकते हैं और उस पर सही और जल्दी कार्रवाई भी कर सकते हैं
मैं अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार बांदा आया हूं और यह देखना चाहता था कि यहां पर पुलिसिंग की क्या स्थिति है. सरकार की प्राथमिकता वाले काम यहां पर किस प्रकार हो रहे हैं जो नई चीजें लागू की गई हैं उनका ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं. वह देखना था.
-सुजीत पांडे, एडीजी जोन, प्रयागराज