बांदा: जिले में एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई, जिससे ड्राइवर समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग हमीरपुर जिले से बरात लेकर बांदा आ रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.
- हादसा मटौंध थाना क्षेत्र के खेरादा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ.
- यहां पर हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे से कुछ लोग बरात लेकर बांदा शहर आ रहे थे.
- जैसे ही बारातियों से भरी कार खेरादा क्रॉसिंग के पास पहुंची तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई.
- घटना के बाद चीख-पुकार मच गई और वहां से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- बांदाः प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में आयोजित बैठक में 4 अरब रुपये से ज्यादा की योजनाएं पारित
घायल बारातियों ने बताया कि हम लोग हमीरपुर जिले के मौदहा से बांदा बारात लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में कार चालक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी और कार उसमें फंस गई, जिससे ड्राइवर समेत सात लोग घायल हो गए. ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने बताया कि घायल बारातियों को यहां पर लाया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.