ETV Bharat / state

गला काटकर 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या, तंत्र-मंत्र की आशंका

जिले में तंत्र-मंत्र के चलते एक 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्ची का शव उसके पड़ोस वाले घर से ही मिला है. पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जानकारी के अनुसार, बच्ची सोमवार दोपहर से लापता हो गई थी, तबसे उसकी खोज की जा रही थी. बच्ची के पिता की 10 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी.

5 साल की मासूम बच्ची की हत्या
5 साल की मासूम बच्ची की हत्या
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 3:07 PM IST

बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके में पांच साल की मासूम की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने तंत्र-मंत्र के चलते हत्या करने का आरोप पड़ोसी पर लगाया है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को सोमवार दोपहर को उसके पड़ोस की रहने वाली एक किशोरी अपने साथ लेकर गयी थी. देर शाम तक जब बच्ची का पता नहीं चला तो बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद बच्ची का शव आधी रात लगभग 1 बजे पड़ोस के ही एक घर के बाहर पड़ा मिला. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

पुलिस ने एक-एक घर की ली तलाशी
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके के परशुराम तालाब के पास का है. जहां पर माया नाम की महिला की 5 साल की बेटी आरती सोमवार को दोपहर को लापता हो गई थी. बेटी के लापता होने को लेकर माया ने देर शाम कालू कुआं चौकी में प्रार्थना पत्र भी दिया था. बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक बच्ची का पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के एक-एक घर की तलाशी लेनी शुरू की. जिसके बाद माया के पड़ोस के ही रहने वाले मूलचंद्र के घर के दरवाजे खून से लतपथ बच्ची का शव पुलिस मिला. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस ने मूलचंद्र, उसकी पत्नी रानी और बेटी को हिरासत में लिया.इस मामले में मंगलवार को मृतक बच्ची के परिजन और पास-पड़ोस के लोग शहर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी काटा.

गला काटकर 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या

इसे भी पढ़ें- बेटे पर चढ़ा आशिकी का बुखार, त्रिशूल से वारकर पिता को उतारा मौत के घाट

मृतका बच्ची की मां ने लगाया आरोप
मृतक बच्ची की मां ने बताया, मेरी बेटी को पड़ोस की ही रहने वाली रानी नाम की महिला की बेटी अपने साथ ले गई थी. जब बेटी को पूरे मोहल्ले में खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. क्योंकि इन लोगों ने उसको अपने घर में ही मार डाला था. जब पुलिस ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया तब मेरी बच्ची मृत मिली. पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की गई है. मृतक बच्ची की मां ने यह भी बताया कि आरती के पिता की भी 10 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी.



5 जुलाई को शहर के चमरौड़ी इलाके में 5 साल की बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने 364 का मामला दर्ज कर लिया था और बच्ची की तलाश कर रही थी. देर रात कड़ाई से लोगों से पूछताछ की गई और दबाव बनाया गया तो पता चला कि पड़ोस के ही रहने वाले लोगों ने बच्चे की हत्या कर उसके शव को रात्रि में घर से बाहर फेंक दिया था. बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है और इस मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना का जल्द ही पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा.
-महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक

बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके में पांच साल की मासूम की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बच्ची की मां ने तंत्र-मंत्र के चलते हत्या करने का आरोप पड़ोसी पर लगाया है. बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची को सोमवार दोपहर को उसके पड़ोस की रहने वाली एक किशोरी अपने साथ लेकर गयी थी. देर शाम तक जब बच्ची का पता नहीं चला तो बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद बच्ची का शव आधी रात लगभग 1 बजे पड़ोस के ही एक घर के बाहर पड़ा मिला. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

पुलिस ने एक-एक घर की ली तलाशी
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौडी इलाके के परशुराम तालाब के पास का है. जहां पर माया नाम की महिला की 5 साल की बेटी आरती सोमवार को दोपहर को लापता हो गई थी. बेटी के लापता होने को लेकर माया ने देर शाम कालू कुआं चौकी में प्रार्थना पत्र भी दिया था. बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक बच्ची का पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के एक-एक घर की तलाशी लेनी शुरू की. जिसके बाद माया के पड़ोस के ही रहने वाले मूलचंद्र के घर के दरवाजे खून से लतपथ बच्ची का शव पुलिस मिला. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई. जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस मामले में पुलिस ने मूलचंद्र, उसकी पत्नी रानी और बेटी को हिरासत में लिया.इस मामले में मंगलवार को मृतक बच्ची के परिजन और पास-पड़ोस के लोग शहर कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा भी काटा.

गला काटकर 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या

इसे भी पढ़ें- बेटे पर चढ़ा आशिकी का बुखार, त्रिशूल से वारकर पिता को उतारा मौत के घाट

मृतका बच्ची की मां ने लगाया आरोप
मृतक बच्ची की मां ने बताया, मेरी बेटी को पड़ोस की ही रहने वाली रानी नाम की महिला की बेटी अपने साथ ले गई थी. जब बेटी को पूरे मोहल्ले में खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. क्योंकि इन लोगों ने उसको अपने घर में ही मार डाला था. जब पुलिस ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया तब मेरी बच्ची मृत मिली. पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की गई है. मृतक बच्ची की मां ने यह भी बताया कि आरती के पिता की भी 10 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी.



5 जुलाई को शहर के चमरौड़ी इलाके में 5 साल की बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने 364 का मामला दर्ज कर लिया था और बच्ची की तलाश कर रही थी. देर रात कड़ाई से लोगों से पूछताछ की गई और दबाव बनाया गया तो पता चला कि पड़ोस के ही रहने वाले लोगों ने बच्चे की हत्या कर उसके शव को रात्रि में घर से बाहर फेंक दिया था. बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया है और इस मामले में अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना का जल्द ही पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा.
-महेंद्र प्रताप चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jul 6, 2021, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.