ETV Bharat / state

बांदा: पटाखे की दुकान में विस्फोट, पांच लोगों की मौत

बांदा में गुरुवार देर शाम एक बड़े हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. एक पटाखे की दुकान में आग से विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई.

बांदा
author img

By

Published : Feb 1, 2019, 9:10 AM IST

बांदा: पटाखे की दुकान में देर शाम लगी आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि बिल्डिंग की छत गिर गई. भारी मात्रा में पटाखे होने की वजह से विस्फोट काफी देर तक होता रहा, जिससे सुरक्षाकर्मियों को भी रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी देते स्थानीय और अनिल कुमार राय, डीआईजी, चित्रकूटधाम रेंज
undefined


सूचना पर आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद रेस्क्यू शूरू हुआ जो सारी रात जारी रहा. फिलहाल अभी तक मलबे से पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. अभी कुछ शव और बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला
बांदा जिले के कस्बा बिसंडा में गुरुवार देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दुकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गई. एक के बाद एक हुए कई विस्फोट से पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गयी, जिससे जलती आग में घर में मौजूद सभी लोग दब गए. अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गयी.


सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पांच शव बरामद किये गए हैं. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया है. शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

undefined


वहां मौजूद ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के एक घंटे बाद पहुंचने को लेकर आक्रोश जताया. आग लगने और विस्फोट की अभी तक ठोस वजह नहीं पता चल सकी है. वहीं मौके पर मौजूद डीआईजी का कहना है कि पटाखा बनाते समय आग लगी है. रेस्क्यू लगातार जारी है. रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी.

बांदा: पटाखे की दुकान में देर शाम लगी आग लगने से विस्फोट हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना तेज था कि बिल्डिंग की छत गिर गई. भारी मात्रा में पटाखे होने की वजह से विस्फोट काफी देर तक होता रहा, जिससे सुरक्षाकर्मियों को भी रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जानकारी देते स्थानीय और अनिल कुमार राय, डीआईजी, चित्रकूटधाम रेंज
undefined


सूचना पर आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद रेस्क्यू शूरू हुआ जो सारी रात जारी रहा. फिलहाल अभी तक मलबे से पांच लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. अभी कुछ शव और बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.


क्या है पूरा मामला
बांदा जिले के कस्बा बिसंडा में गुरुवार देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दुकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गई. एक के बाद एक हुए कई विस्फोट से पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गयी, जिससे जलती आग में घर में मौजूद सभी लोग दब गए. अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गयी.


सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पांच शव बरामद किये गए हैं. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया है. शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

undefined


वहां मौजूद ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के एक घंटे बाद पहुंचने को लेकर आक्रोश जताया. आग लगने और विस्फोट की अभी तक ठोस वजह नहीं पता चल सकी है. वहीं मौके पर मौजूद डीआईजी का कहना है कि पटाखा बनाते समय आग लगी है. रेस्क्यू लगातार जारी है. रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी.

Intro:SLUG-घर के अंदर विस्फोट, पांच लोगों की मौत एक घायल
PLACE- BANDA
REPORT-ANAND TIWARI
DATE-01.02.19
ANCHOR- बाँदा में देर शाम एक बड़े हादसे के बाद अफरातफरी मची रही। एक पटाखा व्यवसाई की दुकान में एक के बाद एक हुए कई ज़ोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि पूरे मकान की छत ध्वस्त हो गयी और उसके अंदर मौजूद लोगो के चीथड़े उड़ गए। आनन् फानन में मौके पर पुलिस के सभी आलाधिकारीयों ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया जो सारी रात जारी रहा। फिलहाल अभी तक मलबे से पांच लोगो के जले हुए शव बरामद किये जा चुके है। जबकि एक अन्य झुलसे व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया है। अभी कुछ शव और बरामद होने की सम्भावना जताई गयी है।

वीओ- बाँदा के कस्बा बिसंडा में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दूकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गयी। आनन् फानन में हुए कई विस्फोट के बाद पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गयी और मकान के नीचे ही जलती आग में वहां मौजूद सभी लोग दब गए। अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कसबे में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर रेस्क्यू शुरू किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों से कई घंटो तक आग पर काबू पाया गया और जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पाँच शव बरामद किये गए हैं । जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीँ वहां मौजूद ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के एक घंटे बाद पहुँचने को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। आग लगने और विस्फोट का अभी तक ठोस वजह नहीं पता चल सकी है।

वीओ-2- वहीँ मौके पर मौजूद डीआईजी का कहना है कि पटाखा बनाते समय आग लगी है ,रेस्क्यू लगातार जारी है और अब तक तीन शव निकाले जा चुके है। और रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी ।

बाईट- सरवर- स्थानीय
बाईट- रफीक- स्थानीय
बाईट- दशरथ- स्थानीय
बाईट- अनिल कुमार राय- डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179


Body:SLUG-घर के अंदर विस्फोट, पांच लोगों की मौत एक घायल
PLACE- BANDA
REPORT-ANAND TIWARI
DATE-01.02.19
ANCHOR- बाँदा में देर शाम एक बड़े हादसे के बाद अफरातफरी मची रही। एक पटाखा व्यवसाई की दुकान में एक के बाद एक हुए कई ज़ोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि पूरे मकान की छत ध्वस्त हो गयी और उसके अंदर मौजूद लोगो के चीथड़े उड़ गए। आनन् फानन में मौके पर पुलिस के सभी आलाधिकारीयों ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया जो सारी रात जारी रहा। फिलहाल अभी तक मलबे से पांच लोगो के जले हुए शव बरामद किये जा चुके है। जबकि एक अन्य झुलसे व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया है। अभी कुछ शव और बरामद होने की सम्भावना जताई गयी है।

वीओ- बाँदा के कस्बा बिसंडा में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दूकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गयी। आनन् फानन में हुए कई विस्फोट के बाद पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गयी और मकान के नीचे ही जलती आग में वहां मौजूद सभी लोग दब गए। अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कसबे में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर रेस्क्यू शुरू किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों से कई घंटो तक आग पर काबू पाया गया और जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पाँच शव बरामद किये गए हैं । जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीँ वहां मौजूद ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के एक घंटे बाद पहुँचने को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। आग लगने और विस्फोट का अभी तक ठोस वजह नहीं पता चल सकी है।

वीओ-2- वहीँ मौके पर मौजूद डीआईजी का कहना है कि पटाखा बनाते समय आग लगी है ,रेस्क्यू लगातार जारी है और अब तक तीन शव निकाले जा चुके है। और रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी ।

बाईट- सरवर- स्थानीय
बाईट- रफीक- स्थानीय
बाईट- दशरथ- स्थानीय
बाईट- अनिल कुमार राय- डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179


Conclusion:SLUG-घर के अंदर विस्फोट, पांच लोगों की मौत एक घायल
PLACE- BANDA
REPORT-ANAND TIWARI
DATE-01.02.19
ANCHOR- बाँदा में देर शाम एक बड़े हादसे के बाद अफरातफरी मची रही। एक पटाखा व्यवसाई की दुकान में एक के बाद एक हुए कई ज़ोरदार धमाके ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि पूरे मकान की छत ध्वस्त हो गयी और उसके अंदर मौजूद लोगो के चीथड़े उड़ गए। आनन् फानन में मौके पर पुलिस के सभी आलाधिकारीयों ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कराया जो सारी रात जारी रहा। फिलहाल अभी तक मलबे से पांच लोगो के जले हुए शव बरामद किये जा चुके है। जबकि एक अन्य झुलसे व्यक्ति को भी रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया गया है। अभी कुछ शव और बरामद होने की सम्भावना जताई गयी है।

वीओ- बाँदा के कस्बा बिसंडा में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दूकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गयी। आनन् फानन में हुए कई विस्फोट के बाद पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गयी और मकान के नीचे ही जलती आग में वहां मौजूद सभी लोग दब गए। अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कसबे में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर रेस्क्यू शुरू किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों से कई घंटो तक आग पर काबू पाया गया और जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पाँच शव बरामद किये गए हैं । जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में रेस्क्यू कर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीँ वहां मौजूद ग्रामीणों में फायर ब्रिगेड के एक घंटे बाद पहुँचने को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिला। आग लगने और विस्फोट का अभी तक ठोस वजह नहीं पता चल सकी है।

वीओ-2- वहीँ मौके पर मौजूद डीआईजी का कहना है कि पटाखा बनाते समय आग लगी है ,रेस्क्यू लगातार जारी है और अब तक तीन शव निकाले जा चुके है। और रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही सही स्थिति पता चलेगी ।

बाईट- सरवर- स्थानीय
बाईट- रफीक- स्थानीय
बाईट- दशरथ- स्थानीय
बाईट- अनिल कुमार राय- डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
8543896179
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.