बांदा: जनपद में पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से ओवरलोडिंग और मौरंग के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 44 ट्रकों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी ट्रक मध्य प्रदेश की तरफ से मौरंग लेकर आ रहे थे.
मौरंग लेकर आ रहे 44 ट्रक जब्त
पुलिस प्रशासन को काफी दिनों से जानकारी मिल रही थी कि जिले में मध्य प्रदेश से मौरंग को लाकर इसका अवैध परिवहन किया जा रहा है, जिस पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए 44 ट्रकों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: दानिश हत्याकांड को लेकर परिजन आक्रोशित, पुलिस ने मांगा 48 घंटे का समय
पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से यह छापेमारी की है. हमें जानकारी मिली थी कि मध्य प्रदेश से मौरंग का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है, जिस पर बांदा के गिरवा क्षेत्र से इन ट्रकों को पकड़ा गया है. कुल 44 ट्रक पकड़े गए हैं.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी