ETV Bharat / state

बांदा: कमिश्नर के फॉलोवर समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची 23 - बांदा ताजा खबर

यूपी के बांदा में रविवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों में एक चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का फॉलोवर है. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है. फिलहाल दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.
2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.
author img

By

Published : May 10, 2020, 9:27 PM IST

बांदा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में दो कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन दो मरीजों में एक चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का फॉलोवर है. जानकारी के मुताबिक यह फॉलोवर पिछले तीन चार दिनों से बीमार था. जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण कर उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था और रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.
2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.

10 दिन में मिले 20 कोरोना मरीज

जिले में रविवार को दो कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसमे एक मरीज देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा मरीज भी इसी कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव का रहने वाला है और यह चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का फॉलोवर भी है. बांदा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में 20 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में इतनी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या का बढ़ना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटव पाये गये 23 कोरोना मरीजों में 20 केस अभी ऐक्टिव हैं और ये बात अधिकारियों की चिंता को और बढ़ा रही है.

कोरोना मरीजों के गांव को किया गया सील

फिलहाल रविवार को सामने आये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है कि ये लोग किन किन लोगों के सम्पर्क में रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-बांदा पहुंचे हजारों मजदूर, 540 का रेल टिकट 600 रुपए में देने का आरोप

इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है. हमने रविवार को पाए गए दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा है.

बांदा: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जिले में दो कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाये गये इन दो मरीजों में एक चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का फॉलोवर है. जानकारी के मुताबिक यह फॉलोवर पिछले तीन चार दिनों से बीमार था. जिसके बाद उसका मेडिकल परीक्षण कर उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था और रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो गई है.

2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.
2 और मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज.

10 दिन में मिले 20 कोरोना मरीज

जिले में रविवार को दो कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसमे एक मरीज देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा मरीज भी इसी कोतवाली क्षेत्र के चहितारा गांव का रहने वाला है और यह चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर का फॉलोवर भी है. बांदा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 10 दिनों में 20 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में इतनी तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या का बढ़ना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में कोरोना पॉजिटव पाये गये 23 कोरोना मरीजों में 20 केस अभी ऐक्टिव हैं और ये बात अधिकारियों की चिंता को और बढ़ा रही है.

कोरोना मरीजों के गांव को किया गया सील

फिलहाल रविवार को सामने आये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है कि ये लोग किन किन लोगों के सम्पर्क में रह चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-बांदा पहुंचे हजारों मजदूर, 540 का रेल टिकट 600 रुपए में देने का आरोप

इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या 23 पहुंच गई है. हमने रविवार को पाए गए दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.