ETV Bharat / state

बांदा में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 296

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:31 PM IST

यूपी के बांदा जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले भर में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 296 हो गया है.

etv bharat
बांदा में कोरोना के 16 नए मरीज मिले

बांदाः देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में बांदा जिले में 16 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बांदा जिले में इन दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि बांदा जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

जिले में 16 नए कोरोना के मामले आने के बाद अब तक संक्रमतों की संख्या 296 हो गयी है. जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है.

इसके लिए संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को निकालकर संपर्क में आने वाले लोगों को चिंन्हित किया जा रहा है. बताते चलें कि बुधवार को जिले में डॉक्टर दम्पति समेत 16 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीज जिले के अतर्रा, बदौसा, नरैनी, शहर और तिंदवारी क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम कोरोना की आई रिपोर्ट में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा इनके इलाकों को सैनिटाइज कराने का भी काम किया जा रहा है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

बांदाः देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है. संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में बांदा जिले में 16 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. बांदा जिले में इन दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि बांदा जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

जिले में 16 नए कोरोना के मामले आने के बाद अब तक संक्रमतों की संख्या 296 हो गयी है. जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गया है.

इसके लिए संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को निकालकर संपर्क में आने वाले लोगों को चिंन्हित किया जा रहा है. बताते चलें कि बुधवार को जिले में डॉक्टर दम्पति समेत 16 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीज जिले के अतर्रा, बदौसा, नरैनी, शहर और तिंदवारी क्षेत्र के रहने वाले हैं.

सीएमओ डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम कोरोना की आई रिपोर्ट में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा इनके इलाकों को सैनिटाइज कराने का भी काम किया जा रहा है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.