ETV Bharat / state

मैरिज हॉल से 10 वर्षीय बच्चा लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - बांदा एसएसपी

यूपी के बांदा में एक कार्यक्रम के दौरान 10 वर्षीय बच्चा लापता हो गया. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

अपहरण की आशंका
अपहरण की आशंका
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:31 AM IST

बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 10 वर्षीय बच्चा लापता हो गया. परिजनों की खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है.

मैरिज हॉल से हुआ लापता
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फूटा कुआं इलाके का है. राकेश कुमार के मैरिज हॉल में शनिवार को परिवार का ही एक कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में उनका 10 वर्षीय बेटा आलोक कुमार भी मौजूद था. तभी अचानक आलोक लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचित किया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही लापता मामले में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मैरिज हॉल से बच्चे की लापता होने की खबर है. बच्चे की खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका है. मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. तलाश जारी है, जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.

बांदा: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 10 वर्षीय बच्चा लापता हो गया. परिजनों की खोजबीन के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका. परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है.

मैरिज हॉल से हुआ लापता
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फूटा कुआं इलाके का है. राकेश कुमार के मैरिज हॉल में शनिवार को परिवार का ही एक कार्यक्रम हो रहा था. कार्यक्रम में उनका 10 वर्षीय बेटा आलोक कुमार भी मौजूद था. तभी अचानक आलोक लापता हो गया. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचित किया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. साथ ही लापता मामले में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि मैरिज हॉल से बच्चे की लापता होने की खबर है. बच्चे की खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चल सका है. मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. तलाश जारी है, जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.