बलरामपुर: जिले की कुल 25 लाख आबादी की 80 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाकों में निवास करती है. यह आबादी पानी के संकट से जूझ रही है. जिला प्रशासन कुल 101 न्याय पंचायतों में से 26 न्याय पंचायतों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. इसके लिए पूरे जिले में मौजूदा समय में 26 परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से केवल 5 परियोजनाएं पूरी हो पाई हैं.
इनमें से अधिकतर परियोजनाएं कागजों में महज कॉलम पूर्ति करती नजर आ रही हैं. ग्रामीण इलाकों में बनाए गए ज्यादातर ओवरहेड टैंक हाथी दांत साबित हो रहे हैं. निर्माण में तमाम तरह की खामियां हैं. इसके बावजूद जल निगम और जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्या की सुध लेने को तैयार नहीं है.
ग्रामीण उखाड़ रहे हैं 'उम्मीद के नल'
तुलसीपुर ग्रामीण ग्राम सभा के रहने वाले मसीउल्ला खान कहते हैं कि इस परियोजना को शुरू हुए 5 साल बीत चुके हैं लेकिन दो-तीन दिन के अलावा कभी पानी नसीब नहीं हुआ. काफी ग्रामीणों ने अपने नल तक उखाड़ दिए हैं. प्रशासन से गुहार लगाकर भी थक चुके हैं लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजता है. अब यह उम्मीद खत्म हो चुकी है.
पानी मिल भी जाए तो क्या...
स्थानीय निवासी कुल्लू खान कहते हैं कि इस परियोजना में काफी गड़बड़ी हैं. नियमों को ताक पर रखते हुए काम किया गया है. पाइपलाइन को नकटी नाले के अंदर से गुजारा जा रहा है, जिससे हमें जब भी पानी मिलेगा तो गंदा पानी ही मिलेगा. ऐसे में देर-सबेर पानी आ भी गया तो वह पीने के लायक बिल्कुल नहीं होगा.
कब तक पानी ढोए 'गांव की शकीला' !
शकीला कहती हैं कि हमारे घरों में लगे नल तक सूख चुके हैं. डेढ़ सौ-दो सौ फीट के नीचे से पानी ही नहीं आ रहा है. ऐसे में हम लोगों को तमाम तरह की समस्याएं हो रही हैं. जब आदमी कमाने के लिए बाहर चले जाते हैं तो हम औरतों को 500 मीटर दूर लगे सरकारी नल से पानी भर कर लाना पड़ता है. जो टंकी हमारे यहां लगाई गई है वह खुद एक बड़ी समस्या का कारण बन रही है.
लागत के आगे सरकारी धन भी पड़ा कम
जिले में कुल 26 पेयजल आपूर्ति परियोजनाएं शुरू की गई है जिनमें 3 परियोजनाओं पर 95 % काम पूरा किया जा चुका है. 13 परियोजनाओं का 66 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है. 4 परियोजनाओं का 33 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है. वहीं, जिले में 21 में से 15 ओवरहेड टैंक्स क्रियाशील हैं. 5 आंशिक रूप से क्रियाशील हैं जबकि एक की लागत बहुत अधिक बढ़ जाने के कारण पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.
हम आने वाले समय में देख रहे हैं कि सभी ग्राम सभाओं में ओवरहेड टैंक के जरिए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए.अगर कहीं भी समस्या आ रही है तो हम उसको खुद मॉनिटर करके सुलझाने की कोशिश करेंगे.
- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी