ETV Bharat / state

अडानी-अंबानी की जेब से निकालकर देंगे न्याय योजना का पैसाः राज बब्बर

कांग्रेस प्रदेश में अपने चुनावी अभियान को धार देने में जुटी है. पार्टी के वरिष्ठ नेता जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं. सभी जगह न्याय योजना का जमकर बखान किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मंगलवार को एक जनसभा में न्याय योजना के बारे में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि न्याय योजना का पैसा अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर गरीबों के दिया जाएगा.

राज बब्बर ने बलरामपुर में की चुनावी जनसभा
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:38 PM IST

बलरामपुर : कांग्रेस ने कृष्णा राज पटेल के पक्ष में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा आयोजित की. गोंडा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले उतरौला विधानसभा क्षेत्र में यह सभा की गई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल न्याय स्कीम के तहत गरीबों को दिये जाने वाले 6 हजार मासिक राशि को 72 हजार प्रति महीना बोल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय योजना का पैसा कम पडे़गा तो उद्योगपति अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर गरीबों को बांटेंगे.

राज बब्बर की फिसली जुबान
उन्होंने 'न्याय योजना' की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने का वादा तो पिछली सरकार ने भी किया था, लेकिन हवा-हवाई साबित हुए. यदि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनती है तो हर गरीब महिला के खाते में 'हर महीने 72 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाएगी.' असल में कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना यानी 6 हजार रुपए प्रति महीने देने का वादा किया गया है.

बलरामपुर : कांग्रेस ने कृष्णा राज पटेल के पक्ष में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा आयोजित की. गोंडा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले उतरौला विधानसभा क्षेत्र में यह सभा की गई. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अपने संबोधन के दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कांग्रेस की घोषणा पत्र में शामिल न्याय स्कीम के तहत गरीबों को दिये जाने वाले 6 हजार मासिक राशि को 72 हजार प्रति महीना बोल दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि न्याय योजना का पैसा कम पडे़गा तो उद्योगपति अडानी और अंबानी की जेब से निकाल कर गरीबों को बांटेंगे.

राज बब्बर की फिसली जुबान
उन्होंने 'न्याय योजना' की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने का वादा तो पिछली सरकार ने भी किया था, लेकिन हवा-हवाई साबित हुए. यदि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनती है तो हर गरीब महिला के खाते में 'हर महीने 72 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाएगी.' असल में कांग्रेस के घोषणा पत्र में न्याय योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना यानी 6 हजार रुपए प्रति महीने देने का वादा किया गया है.
Intro:(NOTE :- UP_BLP_YOGENDRA TRIPATHI_30 APRIL 2019_RAJ BABBAR IN UTR_VIDEO के नाम विजुअल एफटीपी के माध्यम से प्रेषित है। कृपया संज्ञान लें।)

गोंडा लोकसभा क्षेत्र से जनशक्ति पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार कृष्णा पटेल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सिनेस्टार राज बब्बर उतरौला विधानसभा की सरजमीन पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने न केवल अपनी पूर्ववर्ती सरकारों की उपलब्धियां गिनाई। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने मंच से मोदी सरकार की खूब भर्त्सना भी की। इस दौरान भाषण में कई जगहों पर उनकी जबान भी फिसली।


Body:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राज बब्बर ने गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उतरौला विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कृष्णा राज पटेल के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के तमाम वादों पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप जड़ा। तकरीबन 4 महीने पहले निर्वाचित राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए किसानों की हितैषी बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इन सरकारों ने जैसे ही शपथ ली उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री अपने घर पर भी नहीं गए कि उन्होंने गरीब किसानों के कर्ज माफी के कागज़ात पर दस्तख़त कर दिया.
उन्होंने 'न्याय योजना' की तारीफ मंच से करते हुए कहा कि गरीबी मिटाने का वादा तो पिछली सरकार ने भी किया था। लेकिन वह वादे आज तक हवा हवाई साबित हो रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम हर गरीब महिला के खाते में हर महीने ₹72000 देने का काम करेंगे (इसी दौरान उनकी जबान फिसल गई।)। असल में कांग्रेस की घोषणा पत्र में न्याय योजना के अंतर्गत बिना किसी भेदभाव के सभी गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना यानी 6 हजार रुपए प्रति महीने देने का वायदा किया है।
उन्होंने कहा कि हम हर गरीब के खाते में यह पैसा डालने का काम करेंगे। यह पैसा अगर कम पड़ता है तो भाजपाई चिंता न करें। हम अंबानी अडानी के जेब से निकाल कर या पैसा गरीबों को देने का काम जरुर करेंगे।


Conclusion:मंच से राज बब्बर अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक ऐसे नेता थे, जो गरीब, दबे-कुचले व मजदूरों की आवाज उठाया करते थे। उनके जाने से हमारे समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। यदि आप कृष्णा पटेल को यहां से विजयी बनाकर भेजते हैं तो यहां की जनता जन जन सुविधाओं के लिए सालों से तरसती रही है। उन्हें लागू करने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार को आप एक उम्मीदवार को यहां से विजयी बनाकर दिल्ली भेजने से आप हमारे नेता राहुल गांधी के हाथों को और मजबूत करने का करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.