ETV Bharat / state

10 मार्च को बजेगा एनडीए का डंका, विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ - अनुप्रिया पटेल - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर लगड़ीजोत में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि उमड़ी भीड़ ने 10 मार्च के नतीजे तय कर दिये हैं और ये साफ साफ दिख रहा है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 8:14 PM IST

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है. 10 मार्च को एनडीए गठबंधन का डंका बजेगा. प्रदेश में पुनः एनडीए गठबंधन की सरकार भारी बहुमत के साथ बनेगी.
उक्त बातें अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर लगड़ीजोत में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उमड़ी भीड़ ने 10 मार्च के नतीजे तय कर दिये हैं और ये साफ साफ दिख रहा है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है. पांच चरण के मतदान में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लोगों ने भारी मतदान किया है. हमारे प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे. बाकी के लोग डबल जीरो बनेंगे.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया

इस चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है. हमारी गठबंधन की सरकार ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है. भाजपा और अपना दल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी 3 मार्च तक बिना विश्राम किये लग जाइये.

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election: अमेठी पहुंची अनुप्रिया ने बोलीं- तीन चरणों में ही सपा का सूपड़ा साफ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब का जीवन सुशासन के जरिये बदला है. बिजली, गैस सिलेंडर, शौचालय गरीबों को दिये गये हैं और आने वाले समय में हर घर नल योजना के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचाया जायेगा. प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. प्रदेश के नागरिकों में खुशहाल जीवन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों को 20 घंटे और मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए तुलसीपुर प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर सदर से प्रत्याशी पल्टूराम और गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी शैलेष कुमार सिंह शैलू को भारी बहुमत से बनाने की अपील की.

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अपना दल राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव विधि मंच अपना दल कुलदीप वर्मा सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना के साथ प्रत्येक वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य किया जा रहा है. 10 मार्च को एनडीए गठबंधन का डंका बजेगा. प्रदेश में पुनः एनडीए गठबंधन की सरकार भारी बहुमत के साथ बनेगी.
उक्त बातें अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर लगड़ीजोत में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उमड़ी भीड़ ने 10 मार्च के नतीजे तय कर दिये हैं और ये साफ साफ दिख रहा है कि विपक्ष का सूपड़ा साफ हो रहा है. पांच चरण के मतदान में एनडीए गठबंधन के पक्ष में लोगों ने भारी मतदान किया है. हमारे प्रत्याशी सुपर हीरो बनकर निकलेंगे. बाकी के लोग डबल जीरो बनेंगे.

etv bharat
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया

इस चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस कहीं नहीं टिक रही है. हमारी गठबंधन की सरकार ने आतंकवाद, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया है. भाजपा और अपना दल के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी 3 मार्च तक बिना विश्राम किये लग जाइये.

इसे भी पढ़ेंः UP Assembly Election: अमेठी पहुंची अनुप्रिया ने बोलीं- तीन चरणों में ही सपा का सूपड़ा साफ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब का जीवन सुशासन के जरिये बदला है. बिजली, गैस सिलेंडर, शौचालय गरीबों को दिये गये हैं और आने वाले समय में हर घर नल योजना के माध्यम से सभी घरों में जल पहुंचाया जायेगा. प्रदेश के हर जनपद में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. प्रदेश के नागरिकों में खुशहाल जीवन के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों को 20 घंटे और मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली देने का कार्य किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए तुलसीपुर प्रत्याशी कैलाश नाथ शुक्ला, बलरामपुर सदर से प्रत्याशी पल्टूराम और गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी शैलेष कुमार सिंह शैलू को भारी बहुमत से बनाने की अपील की.

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अपना दल राजेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव विधि मंच अपना दल कुलदीप वर्मा सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.