ETV Bharat / state

यूपी में लूट और डकैती करने वाले अंतरराज्यीय के 17 सदस्य मध्य प्रदेश में गिरफ्तार - उज्जैन में हिस्ट्रीशीटर

उज्जैन पुलिस ने अंतरराज्यीय डकैत व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली 32 आरोपियों के गैंग में से 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों को तलाशने में जुटी है.

उज्जैन.
उज्जैन.
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:57 AM IST

उज्जैन। जिला पुलिस को एक अंतरराज्यीय डकैत व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली 32 आरोपियों के गैंग में से 17 को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. जिसका खुलासा खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया है. एसपी शुक्ल ने बताया कि गैंग में राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना इलाके के काफी आरोपी हैं, जिनका निवास भी राजगढ़ जिले में ही है.

गैंगे में 32 आरोपी शामिल, 17 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि कुल 32 आरोपियों की यह गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में कार्य करती है, जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिखर कर हर तरह की लूट व डकैती को अंजाम देती है. गैंग उप्र के बलरामपुर में वारदातो को अंजाम देने के बाद उज्जैन पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के साथ तीन थानों की टीम ने गैंग को पकड़ा है. फिलहाल अन्य जिलों व राज्य की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

गैंग ने सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को बनाया था टारगेट
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि गैंग शादी-विवाह व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लूट व डकैती को अंजाम देता है. चूंकि सावन का महीना है, तो श्रद्धालुओं का उज्जैन में भारी संख्या में आवागमन रहता है. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रद्धालु गैंग के निशाने पर ही थे. हाल ही में ये 17 आरोपी हैं, जबकि अन्य 15 की तलाश जारी है.

बलरामपुर में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी उप्र के बलरामपुर जिले में वारदात को अंजाम देकर उज्जैन पहुंचे हैं. इससे पूर्व गैंग प्रयागराज, बनारस, कानपुर, भोपाल, भीलवाड़ा, दिल्ली, शिवपुरी सहित अन्य जिलों व राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुका है. पकड़ाये गए आरोपियों में सभी पर अलग अलग राज्यों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस व अन्य प्रदेश के जिलों की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी, 8 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी करण (9 मामले दर्ज), पवन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (4 मामले दर्ज), अरुण सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (6 मामले दर्ज), गुरुदीप सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (3 मामले दर्ज), राहुल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, करण सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, आशीष सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, राहुल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, माखन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, अभिनाश सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ , लखन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, बादल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, बलवंत सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, जितेंद्र सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है.

उज्जैन। जिला पुलिस को एक अंतरराज्यीय डकैत व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली 32 आरोपियों के गैंग में से 17 को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. जिसका खुलासा खुद एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने किया है. एसपी शुक्ल ने बताया कि गैंग में राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना इलाके के काफी आरोपी हैं, जिनका निवास भी राजगढ़ जिले में ही है.

गैंगे में 32 आरोपी शामिल, 17 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि कुल 32 आरोपियों की यह गैंग अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में कार्य करती है, जो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बिखर कर हर तरह की लूट व डकैती को अंजाम देती है. गैंग उप्र के बलरामपुर में वारदातो को अंजाम देने के बाद उज्जैन पहुंची थी. मुखबिर की सूचना पर एएसपी अमरेंद्र सिंह के साथ तीन थानों की टीम ने गैंग को पकड़ा है. फिलहाल अन्य जिलों व राज्य की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

गैंग ने सावन में आने वाले श्रद्धालुओं को बनाया था टारगेट
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि गैंग शादी-विवाह व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लूट व डकैती को अंजाम देता है. चूंकि सावन का महीना है, तो श्रद्धालुओं का उज्जैन में भारी संख्या में आवागमन रहता है. ऐसे में माना जा रहा है कि श्रद्धालु गैंग के निशाने पर ही थे. हाल ही में ये 17 आरोपी हैं, जबकि अन्य 15 की तलाश जारी है.

बलरामपुर में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी उप्र के बलरामपुर जिले में वारदात को अंजाम देकर उज्जैन पहुंचे हैं. इससे पूर्व गैंग प्रयागराज, बनारस, कानपुर, भोपाल, भीलवाड़ा, दिल्ली, शिवपुरी सहित अन्य जिलों व राज्यों में वारदात को अंजाम दे चुका है. पकड़ाये गए आरोपियों में सभी पर अलग अलग राज्यों में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस व अन्य प्रदेश के जिलों की पुलिस उज्जैन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे बाइक चोरी, 8 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी करण (9 मामले दर्ज), पवन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (4 मामले दर्ज), अरुण सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (6 मामले दर्ज), गुरुदीप सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ (3 मामले दर्ज), राहुल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, करण सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, आशीष सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, राहुल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, माखन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, अभिनाश सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ , लखन सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, बादल सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, बलवंत सांसी गुलखेड़ी राजगढ़, जितेंद्र सांसी गुलखेड़ी राजगढ़ सहित अन्य आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.