ETV Bharat / state

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया धरपकड़ अभियान, 2 गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चलाये जा रहे अभियान में उतरौला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र के साथ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये. साथ ही दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया भी कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश.
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:43 PM IST

बलरामपुर: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चलाये जा रहे अभियान में उतरौला पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी हेमंत कुटियाल ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उतरौला प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम निरंजनपुर पहुंचकर दबिश दी. इस दौरान सुवाब नाला के पास आम के बाग से दो लोगों वसीम पुत्र लोधई निवासी धौरहरा थाना उतरौला और छोटकाई पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पुरैना वाजिद, थाना उतरौला को गिफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:- नशे में धुत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के छूटे पसीने

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से आधा दर्जन से अधिक निर्मित अवैध शस्त्र, पांच अदद 315 बोर, दो अदद 32 बोर, तीन अर्द्ध निर्मित अवैध असलहा, पांच अदद बैरल बोर और अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए.

अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों और सिद्धार्थनगर में भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पकड़ा गया वसीम लोधी पूर्व में भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बलरामपुर: जिले में पंचायत चुनाव को लेकर चलाये जा रहे अभियान में उतरौला पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी हेमंत कुटियाल ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर उतरौला प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ ग्राम निरंजनपुर पहुंचकर दबिश दी. इस दौरान सुवाब नाला के पास आम के बाग से दो लोगों वसीम पुत्र लोधई निवासी धौरहरा थाना उतरौला और छोटकाई पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पुरैना वाजिद, थाना उतरौला को गिफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:- नशे में धुत महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के छूटे पसीने

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के पास से आधा दर्जन से अधिक निर्मित अवैध शस्त्र, पांच अदद 315 बोर, दो अदद 32 बोर, तीन अर्द्ध निर्मित अवैध असलहा, पांच अदद बैरल बोर और अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए.

अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों और सिद्धार्थनगर में भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं पकड़ा गया वसीम लोधी पूर्व में भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है. दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.