ETV Bharat / state

दो किशोरों की करंट लगने से मौत, पहले भी हुआ है हादसा - बलरामपुर में दो लड़कों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में करंट लगने से दो किशोरों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

बलरामपुरः
बलरामपुरः
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:44 AM IST

बलरामपुरः जिले में थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में रविवार देर शाम स्कूल के शौचालय की छत पर खेलते समय दो किशोर ऊपर से निकली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगने से किशोरों की मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों का शव छत से नीचे उतारा.

क्या है पूरा मामला
मामला गौरा चौराहा के जमुवरिया से जुड़ा हुआ है. यहां अब्दुल मजीद का 13 वर्षीय बेटा इदुजमा व सनाउल्ला के 12 वर्षीय बेटे फिरोज की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते हैं कि दोनों किशोर स्कूल के पास ही बकरी चरा रहे थे. वहीं, खेलते-खेलते वह प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंच गए. खेलते -खेलते दोनों शौचालय की छत पर चढ़ गए. छत के ऊपर से निकले तार की चपेट में आ गए, जिससे झुलसकर दोनों की मौत हो गई.

क्या बोले ग्रामीण
स्थानीय निवासी फासिउर्रह्मान ने बताया कि बिजली के तार स्कूल परिसर के ऊपर से निकला है, जो काफी नीचा है. इससे खेलते समय दोनों किशोर करंट की चपेट में आ गए. स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. गौरा चौराहा थाना की पुलिस को सूचना देकर पंचनामा कराकर शव परिवारजनों को दे दिया गया है.

तार हटवाने की मांग
ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के ऊपर से निकले बिजली के तार को हटवाने की मांग की है. इस बाबत स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. सरकार से बिजली विभाग व स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की.

लापरवाही पर हो कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय जमुवरिया परिसर में करंट की चपेट में आने से दो किशोर की मौत की घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. मृतक के पिता व गांव वालों ने कहा कि कहा कि करीब एक माह पहले स्कूल में ही एक बच्ची करंट की चपेट में आकर झुलस गई थी. उसी समय तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दोनों किशोरों के परिजन व पूर्व में झुलसी बालिका को मुआवजा दिलवाया जाए.

लापरवाही से हुई यह घटना
तुलसीपुर एरिया के एक्सईएन बालकृष्ण से जब हमने इस घटना के बाबत विभाग का पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कहा कि स्कूल की छत खेलने के लिए नहीं होती. अभी स्कूल नहीं चल रहा है तो विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है. घटना किशोरों की लापरवाही से हुई है. डंडा लेकर दोनों किशोर छत पर खेल रहे थे इसलिए करंट की चपेट में आ गए. छत से तार की दूरी पांच मीटर है.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

2019 में स्कूल में उतरा था करंट, सीएम ने की थी ये घोषणा
हम आपको बताते चलें कि उतरौला के नयानगर में तकरीबन 21 नवंबर 2019 को इसी तरह की एक घटना हुई थी. स्कूल के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे गिर गई, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में करंट उतर आया. घटना के कारण तकरीबन 50 बच्चे झुलस गए थे. किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन इस मामले के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी स्कूलों के आसपास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाया जाएगा.

बलरामपुरः जिले में थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में रविवार देर शाम स्कूल के शौचालय की छत पर खेलते समय दो किशोर ऊपर से निकली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. करंट लगने से किशोरों की मौत हो गई. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों का शव छत से नीचे उतारा.

क्या है पूरा मामला
मामला गौरा चौराहा के जमुवरिया से जुड़ा हुआ है. यहां अब्दुल मजीद का 13 वर्षीय बेटा इदुजमा व सनाउल्ला के 12 वर्षीय बेटे फिरोज की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते हैं कि दोनों किशोर स्कूल के पास ही बकरी चरा रहे थे. वहीं, खेलते-खेलते वह प्राइमरी स्कूल परिसर में पहुंच गए. खेलते -खेलते दोनों शौचालय की छत पर चढ़ गए. छत के ऊपर से निकले तार की चपेट में आ गए, जिससे झुलसकर दोनों की मौत हो गई.

क्या बोले ग्रामीण
स्थानीय निवासी फासिउर्रह्मान ने बताया कि बिजली के तार स्कूल परिसर के ऊपर से निकला है, जो काफी नीचा है. इससे खेलते समय दोनों किशोर करंट की चपेट में आ गए. स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था. गौरा चौराहा थाना की पुलिस को सूचना देकर पंचनामा कराकर शव परिवारजनों को दे दिया गया है.

तार हटवाने की मांग
ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के ऊपर से निकले बिजली के तार को हटवाने की मांग की है. इस बाबत स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया. सरकार से बिजली विभाग व स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की.

लापरवाही पर हो कार्रवाई
प्राथमिक विद्यालय जमुवरिया परिसर में करंट की चपेट में आने से दो किशोर की मौत की घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. मृतक के पिता व गांव वालों ने कहा कि कहा कि करीब एक माह पहले स्कूल में ही एक बच्ची करंट की चपेट में आकर झुलस गई थी. उसी समय तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की. इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. दोनों किशोरों के परिजन व पूर्व में झुलसी बालिका को मुआवजा दिलवाया जाए.

लापरवाही से हुई यह घटना
तुलसीपुर एरिया के एक्सईएन बालकृष्ण से जब हमने इस घटना के बाबत विभाग का पक्ष जानने के लिए कॉल किया तो उन्होंने कहा कि स्कूल की छत खेलने के लिए नहीं होती. अभी स्कूल नहीं चल रहा है तो विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं है. घटना किशोरों की लापरवाही से हुई है. डंडा लेकर दोनों किशोर छत पर खेल रहे थे इसलिए करंट की चपेट में आ गए. छत से तार की दूरी पांच मीटर है.

इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म

2019 में स्कूल में उतरा था करंट, सीएम ने की थी ये घोषणा
हम आपको बताते चलें कि उतरौला के नयानगर में तकरीबन 21 नवंबर 2019 को इसी तरह की एक घटना हुई थी. स्कूल के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर नीचे गिर गई, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में करंट उतर आया. घटना के कारण तकरीबन 50 बच्चे झुलस गए थे. किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन इस मामले के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी स्कूलों के आसपास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.