ETV Bharat / state

सांप काटने से एक महिला सहित तीन की मौत, 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में हुईं घटनाएं - सांप काटने से एक महिला की मौत

बलरामपुर में सांप काटने से एक महिला सहित तीन की मौत हो गई. 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्रों में सांप के काटने की घटनाएं सामने आईं हैं. जिला प्रशासन ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

Etv Bharat
सांप काटने से एक महिला सहित तीन की मौत
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 8:02 PM IST

बलरामपुर: बारिश के मौसम में सांप के कांटने की घटनाएं बढ़ गईं हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे में सांप के काटने से तीन लोगों की जान चली गई. इस तरह की घटनाएं बढ़ने से लोग दहशत में हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. लोगों से सचेत रहने के लिए कहा गया है.

जिले में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग क्षेत्रों में सांप ने तीन लोगों को डस लिया. पहली घटना महराजगंज तराई क्षेत्र के अमरहवा गांव की है. यहां मुन्नू सिंह की पत्नी सविता सिंह चारपाई पर सो रहीं थीं. इस दौरान सांप ने उन्हें डस लिया. सविता सिंह को आनन फानन में अस्पताल लाया गया, यहां उनकी मौत हो गई. इसी तरह हरैया थाना क्षेत्र के घन्नीडीह गांव में छोटकऊ के बेटे मुसीबत अली को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर उसे शिवपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया. यहां उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 10 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, प्रति छात्र 500 रुपये बढ़ सकता है वजीफा

इसी तरह ललिया थाना क्षेत्र के लालपुर कंजेभरिया गांव में एक युवक सुजीत कुमार वर्मा को भी सांप ने डस लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं और मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें बचाव और इलाज की जानकारी दी गई है. बताया गया है कि सर्पदंश में घबराएं नहीं, क्योंकि ज्यादातर सांप जहरीले नही होते हैं. अधिकांश लोगों की मौत दहशत से हो जाती है. सांप के काटने पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में न पड़े, ऐसी घटना होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचने की कोशिश करें.

यह भी पढ़े-Gyanvapi Mosque Survey: अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने SC का रुख किया

बलरामपुर: बारिश के मौसम में सांप के कांटने की घटनाएं बढ़ गईं हैं. अलग-अलग क्षेत्रों में 24 घंटे में सांप के काटने से तीन लोगों की जान चली गई. इस तरह की घटनाएं बढ़ने से लोग दहशत में हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. लोगों से सचेत रहने के लिए कहा गया है.

जिले में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग क्षेत्रों में सांप ने तीन लोगों को डस लिया. पहली घटना महराजगंज तराई क्षेत्र के अमरहवा गांव की है. यहां मुन्नू सिंह की पत्नी सविता सिंह चारपाई पर सो रहीं थीं. इस दौरान सांप ने उन्हें डस लिया. सविता सिंह को आनन फानन में अस्पताल लाया गया, यहां उनकी मौत हो गई. इसी तरह हरैया थाना क्षेत्र के घन्नीडीह गांव में छोटकऊ के बेटे मुसीबत अली को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया. हालत बिगड़ने पर उसे शिवपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया. यहां उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े-पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 10 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन, प्रति छात्र 500 रुपये बढ़ सकता है वजीफा

इसी तरह ललिया थाना क्षेत्र के लालपुर कंजेभरिया गांव में एक युवक सुजीत कुमार वर्मा को भी सांप ने डस लिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सर्पदंश की बढ़ती घटनाओं और मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें बचाव और इलाज की जानकारी दी गई है. बताया गया है कि सर्पदंश में घबराएं नहीं, क्योंकि ज्यादातर सांप जहरीले नही होते हैं. अधिकांश लोगों की मौत दहशत से हो जाती है. सांप के काटने पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में न पड़े, ऐसी घटना होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचने की कोशिश करें.

यह भी पढ़े-Gyanvapi Mosque Survey: अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने SC का रुख किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.