ETV Bharat / state

बलरामपुर: भगवतीगंज में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत - सड़क हादसे में तीन की मौत

यूपी के बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 की हालत गम्भीर है. घटना उस वक्त हुई जब एक कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. कार में कुल 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं.

etv bharat
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 7:31 PM IST

बलरामपुरः हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र की है. जहां भगवतीगंज बाजार के पास मालतीकुंज के निकट एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में कुल 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं. सभी लोग शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पटेश्वरी के दर्शन कर अपने गांव कांजेदेवर जनपद गोंडा को लौट रहे थे.

3 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसा में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 बच्ची और 1 महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कार में सवार 2 बच्चियों और 2 महिलाओं की हालत अभी भी गंभीर है. उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. कार में सवार 1 बच्चा पूरी तरीके से सुरक्षित बच गया है. जबकि अन्य सभी सदस्यों को किसी न किसी तरह की चोट आई है.

ओवरलोड भी हो सकता है हादसे का कारण
कार में ड्राइवर समेत कुल 5 लोगों के ही अधिकृत रूप से बैठने की व्यवस्था होती है. इस कार में कुल 8 लोग सवार थे. जिससे ये समझा जा सकता है कि यातायात नियमों का पालन न करना, इस पूरे परिवार पर किस कदर भारी पड़ गया. परिवार के 3 सदस्यों को अपनी जान गवानी पड़ी.

क्या बोले जिम्मेदार
हादसा के बारे में बात करते हुए एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने बताया कि भगवतीगंज के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में कुल 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है. जबकि कार में 8 लोग सवार थे. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. जबकि घायलों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.

बलरामपुरः हादसा कोतवाली नगर क्षेत्र की है. जहां भगवतीगंज बाजार के पास मालतीकुंज के निकट एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. कार में कुल 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं. सभी लोग शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पटेश्वरी के दर्शन कर अपने गांव कांजेदेवर जनपद गोंडा को लौट रहे थे.

3 लोगों की मौके पर ही मौत
हादसा में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 बच्ची और 1 महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कार में सवार 2 बच्चियों और 2 महिलाओं की हालत अभी भी गंभीर है. उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. कार में सवार 1 बच्चा पूरी तरीके से सुरक्षित बच गया है. जबकि अन्य सभी सदस्यों को किसी न किसी तरह की चोट आई है.

ओवरलोड भी हो सकता है हादसे का कारण
कार में ड्राइवर समेत कुल 5 लोगों के ही अधिकृत रूप से बैठने की व्यवस्था होती है. इस कार में कुल 8 लोग सवार थे. जिससे ये समझा जा सकता है कि यातायात नियमों का पालन न करना, इस पूरे परिवार पर किस कदर भारी पड़ गया. परिवार के 3 सदस्यों को अपनी जान गवानी पड़ी.

क्या बोले जिम्मेदार
हादसा के बारे में बात करते हुए एसडीएम सदर डॉ. नागेंद्र नाथ यादव ने बताया कि भगवतीगंज के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में कुल 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है. जबकि कार में 8 लोग सवार थे. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. जबकि घायलों का इलाज संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.