बलरामपुर: जिले के बढ़या भैंसाही गांव में पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल के अधिकारियों के पहुंचने से पहले आतंकी युसूफ उर्फ मुस्तकीम की पत्नी आयशा ने विस्फोटकों से लदे जैकेट और कुछ आपत्तिजनक सामग्री और अन्य कागजात को घर के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया था. इसे देर रात गोताखोरों के माध्यम से बलरामपुर पुलिस और एटीएस ने बाहर निकाला.
बलरामपुर जिले में थाना कोतवाली उतरौला के अंतर्गत आने वाले ग्राम बढ़या भैंसाही में इस वक्त पुलिस व मीडिया वालों का जमावड़ा लगा हुआ है. दिल्ली के धौलाकुआं में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी यूसुफ उर्फ मुस्तकीम से जारी पूछताछ के बाद निकलने वाले इनपुट में तमाम सुराखों को खंगाला जा रहा है. इसके लिए पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने मुस्तकीम से पूछताछ करते हुए अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि इसी तालाब से दो जैकेट, एक बेल्ट और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं. इसके साथ ही यूसुफ के घर से बड़ी मात्रा में अन्य विस्फोटक सामग्री की बरामदगी भी की गई है, जिसके जरिए वह बड़े पैमाने पर दहशत फैलाना चाहता था.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली से पकड़े गए आतंकी मो. युसूफ के गांव पहुंचा ईटीवी भारत