बलरामपुर: जिले में तबलीगी समाज से जुड़े सदस्यों को अलग-अलग मस्जिदों से पकड़कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. पुलिस ने तबलीगी समाज से जुड़े 37 सदस्यों की बरामदगी की है.
कोतवाली नगर क्षेत्र के निगरानी मस्जिद से 13 सदस्य. उतरौला कोतवाली क्षेत्र के एक मस्जिद से महिलाओं समेत 10 सदस्य और रेहरा थाना क्षेत्र के चौधरीपुर गांव की मस्जिद से तबलीगी समाज के 14 सदस्यों को बरामद किया गया है.
![tabligi jamaat people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-blp-story-on-quarantine-of-tabligi-zamat-in-balrampur-pkg-7203250_04042020170019_0404f_02341_1068.jpg)
यह लोग 7 मार्च को जिले में मरकज़ करने पहुंचे थे, लेकिन जिले की खुफिया तंत्र को लॉकडाउन होने के बाद तक इनकी भनक नहीं लग सकी और ये मस्जिदों में आराम से मरकज करते रहे. दिल्ली में हुई निजामुद्दीन मरकज की घटना के बाद हरकत में आई योगी सरकार के आदेश पर पुलिस और स्वास्थ्य प्रशासन ने इन्हें बरामद किया है.
बलरामपुर और उतरौला तहसील क्षेत्र में मिले तबलीगी जमात के लोग बिजनौर से हैं, जबकि रेहरा थाना क्षेत्र में मिले लोग झांसी के रहने वाले हैं. इन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. अभी तक तो इनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन जांच की जा रही है.