बलरामपुर: दिल्ली के धौलाकुआं में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में है. यहां पर लगातार उससे जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं. ईटीवी भारत ने अबू यूसुफ की पत्नी आयशा से खास बातचीत की, जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए हैं.
संदिग्ध आतंकी यूसुफ की पत्नी आयशा ने बताया कि वह सऊदी अरब, कतर, रांची, उत्तराखंड, हैदराबाद सहित मुंबई जैसी जगहों पर रहकर प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम किया करता था, लेकिन जब से उसकी रीढ़ की हड्डी टूटी, तब से वह अपने घर पर ही रहकर काम किया करता था. वह लगातार यूट्यूब और टेलीग्राम के जरिए तमाम धर्मगुरुओं और मुस्लिम धर्म से जुड़ी बातों को सुनता रहता था. वह तमाम धर्मगुरुओं से काफी प्रभावित था.
हालांकि संदिग्ध आतंकी यूसुफ की पत्नी आयशा ने किसी पति के आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी होने से इनकार किया है. उसने बताया कि कहां और कैसे उसकी किसी आतंकी संगठन के लोगों से मुलाकात हुई, यह हमें नहीं पता, लेकिन जो भी हुआ या उसने जो भी किया, वह सरासर गलत किया है. अपने पति के किये पर शर्मिंदा आयशा कहती है कि मेरे पति से गलती जरूर हुई है, जिसकी सजा उसे मिलनी चाहिए, लेकिन सजा देने के बाद उसे छोड़ दिया जाना चाहिए, क्योंकि मेरे चार छोटे-छोटे बच्चों का भरण-पोषण कैसे होगा? जो कि मेरे सामने एक बड़ी समस्या है.