ETV Bharat / state

'दीदी ओ दीदी' की तरह 'अब्बा जान' का नारा भी होगा फुस्स: डॉ. एसपी यादव - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी के बलरामपुर में पूर्व मंत्री और सपा नेता डॉ. एसपी यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'दीदी ओ दीदी' की तरह 'अब्बा जान' का नारा भी फुस्स हो जाएगा. बंगाल की तरह यूपी विधानसभा में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा.

पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव.
पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव.
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:10 PM IST

बलरामपुरः प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अगले में बाकी है, लेकिन अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से अब खूब बयानबाजी भी होती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बार-बार 'अब्बा जान' का संबोधन किया जा रहा है, जिससे सपाई नाराज दिखाई दे रहे हैं. जिले में बुधवार को पहुंचे सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने इस बाबत भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव.
बलरामपुर जिले से कई बार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ काम वगैरह तो किया नहीं. लेकिन अब धार्मिक तुष्टीकरण के जरिए सत्ता में एक बार फिर वापस आना चाहती है. योगी आदित्यनाथ बार-बार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व संरक्षक मुलायम सिंह यादव को 'अब्बा जान' कहकर संबोधित कर रहे हैं. यह ठीक उसी तरह है, जिस तरह देश के प्रधानमंत्री ने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को 'दीदी ओ दीदी' कह कर संबोधित किया था. लेकिन जनता ने उन्हें हराकर वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि हार के भय से भाजपा के लोगों का संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
डॉ. एसपी यादव ने कहा कि बंगाल चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का हाल बुरा होगा. यहां पर भी भाजपा को सीटें जीतने में लाले पड़ जाएंगे. जनता समझ चुकी है कि कौन काम करने वाला है और कौन केवल लफ्फाजी और बयानबाजी करने वाला है.

इसे भी पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार पर योगी की चुप्पी से कई नेताओं की टूट रही आस

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग किया था. इसके बाद से ही समाजवादी पार्टी लगातार उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जताती रही है. लेकिन मुख्यमंत्री लगातार अपनी जनसभाओं में मुलायम सिंह यादव और सपाइयों के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग कर रहे हैं.

बलरामपुरः प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) अगले में बाकी है, लेकिन अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं. दोनों तरफ से अब खूब बयानबाजी भी होती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बार-बार 'अब्बा जान' का संबोधन किया जा रहा है, जिससे सपाई नाराज दिखाई दे रहे हैं. जिले में बुधवार को पहुंचे सपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने इस बाबत भाजपा पर जमकर हमला बोला है.

पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव.
बलरामपुर जिले से कई बार विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. एसपी यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ काम वगैरह तो किया नहीं. लेकिन अब धार्मिक तुष्टीकरण के जरिए सत्ता में एक बार फिर वापस आना चाहती है. योगी आदित्यनाथ बार-बार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व संरक्षक मुलायम सिंह यादव को 'अब्बा जान' कहकर संबोधित कर रहे हैं. यह ठीक उसी तरह है, जिस तरह देश के प्रधानमंत्री ने बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को 'दीदी ओ दीदी' कह कर संबोधित किया था. लेकिन जनता ने उन्हें हराकर वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि हार के भय से भाजपा के लोगों का संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
डॉ. एसपी यादव ने कहा कि बंगाल चुनाव की तरह ही उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा का हाल बुरा होगा. यहां पर भी भाजपा को सीटें जीतने में लाले पड़ जाएंगे. जनता समझ चुकी है कि कौन काम करने वाला है और कौन केवल लफ्फाजी और बयानबाजी करने वाला है.

इसे भी पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार पर योगी की चुप्पी से कई नेताओं की टूट रही आस

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहली बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग किया था. इसके बाद से ही समाजवादी पार्टी लगातार उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जताती रही है. लेकिन मुख्यमंत्री लगातार अपनी जनसभाओं में मुलायम सिंह यादव और सपाइयों के लिए 'अब्बा जान' शब्द का प्रयोग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.