बलरामपुर: सीमावर्ती इलाकों में तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान शराब की तस्करी पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं. शनिवार सुबह 50वीं बटालियन के एसएसबी जवानों ने सीमा क्षेत्र के मजगवा ग्राम से 41 गत्ते नेपाली देशी शराब के बरामद किए हैं.
अवैध नेपाली शराब बरामद
- मामला एसएसबी की त्रिलोकपुर चौकी का है.
- भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में शनिवार की सुबह पेट्रोलिंग कर रहे थे.
- एसएसबी जवानों ने सीमा क्षेत्र के मजगवा ग्राम से 41 गत्ते नेपाली देशी शराब बरामद की है.
- बरामद की गई 1240 बोतलें नेपाली शराब की हैं.
- एसएसबी ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
- कार्रवाई के दौरान मौके से पांच तस्कर भागने में कामयाब रहे.