बलरामपुर: जिले में सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. यहां जमीन के विवाद में भाइयों ने मिलकर अपने सगे भाई की खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी और अधमरा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर नामी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को देखकर फरार हुए आरोपी
- मामला महराजगंज थाना तराई क्षेत्र के ग्राम लौकहवा का है.
- जमीन को लेकर सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया.
- तीन छोटे भाइयों ने बड़े भाई की खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी फरार हो गये.
- पुलिस ने घायल फकरुल्ला तुलसीपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया.
- पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: सरेबाजार पतंगबाजी में चली गोली, एक की मौत
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर नामी चारों आरोपियों तव्वाब, नवाज, जव्वाद और मक्की को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
अरविंद कुमार मिश्र, एडिशनल एसपी