बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में गोरक्ष पीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शक्तिपीठ देवीपाटन द्वारा 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे. देवीपाटन परिसर में पीठ के देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी की अगुवाई में कंबल वितरित किया गया.
प्रत्येक वर्ष ठंड बढ़ते ही शक्तिपीठ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम जरूरतमंदों को चिह्नित कराकर उनमें वितरित किया जाता है. सीमावर्ती गांवों में कंबल वितरण अगले सप्ताह से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, जानें अपने शहर का हाल
देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शक्तिपीठ से जुड़े स्वयंसेवकों के द्वारा देवीपाटन सहित सीमावर्ती गांव में जरूरतमंदों को चिह्नित किया जाता है. फिर गांव में जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर हम कंबल का वितरण करते हैं.
देवीपाटन महंत ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से सर्वे भवंतु सुखिना: की कामना से प्रत्येक वर्ष शिविर लगाकर कंबल वितरण सहित अनेक जन सेवा के कार्य किए जाते है. शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन का संचालन गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर के द्वारा किया जाता है. गोरक्ष पीठ के निर्देश पर शक्तिपीठ देवीपाटन में समय-समय पर लगातार जन सेवा के कार्य किए जाते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप