ETV Bharat / state

सौ प्रतिशत मतदान के लिए एसडीएम ने मतदाताओं को भेजा आमंत्रण पत्र, जानिए क्या कहा

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 7:24 PM IST

बलरामपुर की तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने दो विधानसभा गैसड़ी और तुलसीपुर के मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजकर सौ फीसदी मतदान की अपील की. इसके लिए क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत पर आधारित जागरूकता अभियान शुरू किया गया.

etv bharat
सौ प्रतिशत मतदान की अपील

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 में तीन मार्च को होने वाले छठे चरण में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रण भेज रहे हैं. मतदाताओं को क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

शत प्रतिशत मतदान की अपील

तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. सौ प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. बीएलओ और ग्राम प्रधानों के माध्यम से आमंत्रण पर क्षेत्रों में बांटने का कार्य किया जा रहा है. आमंत्रण पत्र के माध्यम से एसडीएम ने 3 मार्च को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

सौ प्रतिशत मतदान की अपील
सौ प्रतिशत मतदान की अपील

उप जिलाधकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत रहा है. उन क्षेत्र में लगातार डोर-टू-डोर जागरूकता (door to door awareness campaign) अभियान चलाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित क्षेत्रीय भाषा में बने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जागरूक कर रहे हैं.

18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके नये मतदाताओं को दिलायी शपथ

विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष पूरे कर चुके नए मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई. इसे लेकर बीते माह से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने बताया कि सभी राजस्व निरीक्षकों द्वारा क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:UP Election: 292 सीटों पर चुनाव खत्म, टीम के लिए अभी भी मैदान में नहीं उतरे यूपी कांग्रेस के कप्तान



10 से अधिक बनाए जाएंगे आदर्श पोलिंग बूथ

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर गनवरिया, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, जयनगरा, मुडीला, शिवा नगर, लौकहवा, हरैया सेकंड, लाल नगर, शुगर मिल काशीपुर हरैया, दीप नारायण डिग्री कॉलेज सहित 10 से अधिक स्थानों पर आदर्श पोलिंग बूथ बनाये जा रहे हैं. इन स्थानों पर मतदाताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.

शत प्रतिशत मतदान की अपील

उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान करें. जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2022 में तीन मार्च को होने वाले छठे चरण में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है. तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रण भेज रहे हैं. मतदाताओं को क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.

शत प्रतिशत मतदान की अपील

तुलसीपुर तहसील में एसडीएम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. सौ प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं. बीएलओ और ग्राम प्रधानों के माध्यम से आमंत्रण पर क्षेत्रों में बांटने का कार्य किया जा रहा है. आमंत्रण पत्र के माध्यम से एसडीएम ने 3 मार्च को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय संस्कृति और लोकगीत पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

सौ प्रतिशत मतदान की अपील
सौ प्रतिशत मतदान की अपील

उप जिलाधकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे ने बताया कि जिन क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत रहा है. उन क्षेत्र में लगातार डोर-टू-डोर जागरूकता (door to door awareness campaign) अभियान चलाए जा रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित क्षेत्रीय भाषा में बने लोकगीतों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जागरूक कर रहे हैं.

18 वर्ष उम्र पूरी कर चुके नये मतदाताओं को दिलायी शपथ

विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष पूरे कर चुके नए मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई. इसे लेकर बीते माह से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने बताया कि सभी राजस्व निरीक्षकों द्वारा क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) चलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:UP Election: 292 सीटों पर चुनाव खत्म, टीम के लिए अभी भी मैदान में नहीं उतरे यूपी कांग्रेस के कप्तान



10 से अधिक बनाए जाएंगे आदर्श पोलिंग बूथ

विधानसभा क्षेत्र तुलसीपुर में 3 मार्च को होने वाले मतदान को लेकर गनवरिया, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, जयनगरा, मुडीला, शिवा नगर, लौकहवा, हरैया सेकंड, लाल नगर, शुगर मिल काशीपुर हरैया, दीप नारायण डिग्री कॉलेज सहित 10 से अधिक स्थानों पर आदर्श पोलिंग बूथ बनाये जा रहे हैं. इन स्थानों पर मतदाताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.

शत प्रतिशत मतदान की अपील

उप जिलाधिकारी मंगलेश दुबे ने क्षेत्र के सभी मतदाताओं से ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका निभाते हुए शत प्रतिशत मतदान करें. जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.