ETV Bharat / state

सरकार बनने पर शिक्षामित्र और अनुदेशक समायोजित होंगे: आखिलेश यादव

बलरामपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री बाबा राशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

etv bharat
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 9:07 PM IST

बलरामपुर: यूपी में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के हाईकमान जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा राशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमेशा से ही भाजपा ने लोगों से झूठे वादे और दावे किए हैं. इसके चलते आज व्यापारी और युवा बर्बाद हो गया है. लेकिन, हमारी सरकार आएगी तो शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को समायोजित किया जाएगा.

दरअसल, जनपद में 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होना है. इसी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हमेशा सिर्फ गलत फैसले लिए हैं. चाहे वह नोट बंदी हो या फिर लाॉकडाउन. इनके फैसलों की वजह से लोग परेशान हुए और उन्हें भूखमरी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- हर क्षेत्र में हुए विकास कार्य, विपक्ष को कमी निकालने का नहीं मिला मौका: स्वतंत्र देव सिंह

सपा के मुखिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने मजदूरों को उनकी हालत पर छोड़ दिया. लोग पैदल दूसरे प्रदेशों से अपने घर किसी तरह पहुंचे. इसके चलते कई लोगों की जान भी चली गई. लेकिन भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ा और आज भी मुख्यमंत्री बाबा राशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीते चार चरणों के चुनाव में लगातार सपा बढ़त बना रही है. इससे बीजेपी डरी हुई है और उसकी गर्मी निकल गई है. जबकि गृहमंत्री अमित शाह के इंटर पास के बयान पर भी अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कहा की वह यह भी बोल सकते थे कि इंटर पास के बाद नर्सरी में एडमिशन कराओ. अखिलेश यादव ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम न सिर्फ राशन देंगे बल्कि सरसों व घी भी मुहैया कराएंगे. साथ ही शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को समायोजित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: यूपी में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के हाईकमान जनसभाएं कर मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाबा राशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इतना ही नहीं हमेशा से ही भाजपा ने लोगों से झूठे वादे और दावे किए हैं. इसके चलते आज व्यापारी और युवा बर्बाद हो गया है. लेकिन, हमारी सरकार आएगी तो शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को समायोजित किया जाएगा.

दरअसल, जनपद में 3 मार्च को छठे चरण में मतदान होना है. इसी को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हमेशा सिर्फ गलत फैसले लिए हैं. चाहे वह नोट बंदी हो या फिर लाॉकडाउन. इनके फैसलों की वजह से लोग परेशान हुए और उन्हें भूखमरी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- हर क्षेत्र में हुए विकास कार्य, विपक्ष को कमी निकालने का नहीं मिला मौका: स्वतंत्र देव सिंह

सपा के मुखिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने मजदूरों को उनकी हालत पर छोड़ दिया. लोग पैदल दूसरे प्रदेशों से अपने घर किसी तरह पहुंचे. इसके चलते कई लोगों की जान भी चली गई. लेकिन भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ा और आज भी मुख्यमंत्री बाबा राशन के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीते चार चरणों के चुनाव में लगातार सपा बढ़त बना रही है. इससे बीजेपी डरी हुई है और उसकी गर्मी निकल गई है. जबकि गृहमंत्री अमित शाह के इंटर पास के बयान पर भी अखिलेश यादव ने पलटवार किया और कहा की वह यह भी बोल सकते थे कि इंटर पास के बाद नर्सरी में एडमिशन कराओ. अखिलेश यादव ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम न सिर्फ राशन देंगे बल्कि सरसों व घी भी मुहैया कराएंगे. साथ ही शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को समायोजित करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.