बलरामपुर: बलरामपुर में शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने के मिला. यहां अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार में छह लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि कार उतरौला से बलरामपुर आ रही थी. बलरामपुर में सड़क दर्घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज शुगर मिल मोड़ पर हुई.
बलरामपुर में सड़क हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई. दुर्घटना कार के ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुई. पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोग नैनीताल से अपने घर देवरिया की ओर जा रहे थे. इस स्विफ्ट डिज़ायर कार का नंबर UK04 1188 है. पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि कार में मिले आधार कार्ड पर सोनू साहू ग्राम वनकुल थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया लिखा मिला है. इसी के आधार पर परिवार के लोगों को सूचना दी गई है. परिवार के लोग के पहुंचने पर ही मृतकों के नाम और विवरण मिल पायेंगे.
चकराता घूमने गये पर्यटकों की सड़क दर्घटना में मौत: विकासनगर में कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. कार में 4 लोग सवार थे. इस हादसे में 2 पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल पुरुष को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
गाजियाबाद के पर्यटकों की कार खाई में गिरी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आए दिन दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बीती रात एक कार में गाजियाबाद से पर्यटक चकराता घूमने के लिए आ रहे थे. अचानक कालसी चकराता मोटर मार्ग पर बांसवाड़ा के करीब कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने सुबह ही एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया. कालसी थाना पुलिस और स्थानीय जनता द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को खाई से बाहर निकाल कर हायर सेंटर भेजा गया. वहीं एक महिला व दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है.
चकराता घूमने जा रहे थे गाजियाबाद के पर्यटक: वहीं कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गाजियाबाद से एक कार में चार लोग चकराता घूमने के लिए आ रहे थे. रात्रि का समय था. पहाड़ी रास्ता था. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे का कारण तेज रफ्तार कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. आगे जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला की मौके पर मौत हो गई. एक अन्य घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया. घायल से मालूम पड़ा कि वह गाजियाबाद से चकराता घूमने आ रहे थे.
- हादसे में मृतकों के नाम
ऋषभ जैन पुत्र अनिल जैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी- पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद
सूरज कश्यप, निवासी- ग्राम दुहाई गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष
गुड़िया पुत्री किशन सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी- छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली - घायल का नाम
राजेंद्र सैनी पुत्र सरवन सिंह, निवासी- उम्र करीब 48 वर्ष, 361 मोतीवाला गाजियाबाद
ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी