बलरामपुर: कोरोना महामारी से थमी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया को अपनाया गया था. इससे लोगों में इस खतरनाक बीमारी के प्रति डर खत्म होता जा रहा है. स्थिति ये है कि सामुदायिक और सार्वजनिक स्थलों पर न केवल बेतहाशा भीड़ जमा होने लगी है, बल्कि लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को भी नहीं अपना रहे हैं. मंडी स्थलों और बाजारों में भीड़ होने के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे. न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं. ईटीवी भारत ने जिले के लगभग सभी मंडी स्थलों का दौरा किया. हर जगह उन्हें लोग लापरवाही बरतते हुए ही नजर आए.
लोग कोरोना से नहीं डरते
ईटीवी भारत ने दुकानदारों से बात की तो किसी ने पानी पीने का बहाना बनाया, तो किसी ने कहा कि अभी मास्क उतारा है. फिजिकल डिस्टेंसिंग के सवाल पर लोगों ने कहा कि काम करते समय इतना ध्यान नहीं रहता. लोगों ने स्वीकार किया कि कोरोना का डर तो है लेकिन भूखे पेट कैसे रहा जा सकता है. हम जरूरी बातों का खयाल रखते हैं, पर काम में ध्यान होने की वजह से इतना ध्यान नहीं रह पाता.
ये बोले अधिकारी
तुलसीपुर मंडी परिषद के प्रधान लिपिक ज्ञान नारायण शुक्ल ने कहा कि कोरोना महामारी का डर सभी को है. हम भी मंडी समिति में आने वाले लोगों से अपील करते हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग रखें. कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें, लेकिन सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक मंडी में भीड़ होती है. इस वजह से शायद ढिलाई हो जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाता है. हम पुलिस बल का भी सहारा लेते हैं.