ETV Bharat / state

पारदर्शी ढंग से 5 लाख युवाओं को दी गई नौकरी: राधा मोहन सिंह

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बलरामपुर के भाजपा कार्यालय अटल भवन में चुनाव संचालन जिला कमेटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने की. चुनाव संचालन बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की योगी सरकार बनेगी.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 4:55 PM IST

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बलरामपुर के भाजपा कार्यालय अटल भवन में चुनाव संचालन जिला कमेटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने की. चुनाव संचालन बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की योगी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को भाजपा की योगी सरकार ने प्रदेश में पूरा करके दिखाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडाराज, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. ऐसे में प्रदेश में प्रचंड बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि पहले कि सपा सरकार में गुंडाराज था. अब प्रदेश में कानून का राज चलता है. महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के साथ स्वावलंबी बनाया गया है. आशा बहुओं को, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, प्रदेश में निवेशकों का आना जारी है. जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 55 लाख लोगों को डबल राशन मिल रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Elections 2022: सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट, किसी ने किया जीत का दावा तो किसी ने कसा तंज

पूर्व की सरकारों का बकाया भी दिया गया है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 2.54 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 1.58 लाख करोड़ की राशि दी जा चुकी है. वहीं, भाजपा सरकार ने युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी सेवा में पांच लाख नौकरियों दी है और कई लाख युवाओं को संविदा पर नौकरी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बलरामपुर के भाजपा कार्यालय अटल भवन में चुनाव संचालन जिला कमेटी की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने की. चुनाव संचालन बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से भाजपा की योगी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को भाजपा की योगी सरकार ने प्रदेश में पूरा करके दिखाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडाराज, भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. ऐसे में प्रदेश में प्रचंड बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि पहले कि सपा सरकार में गुंडाराज था. अब प्रदेश में कानून का राज चलता है. महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान के साथ स्वावलंबी बनाया गया है. आशा बहुओं को, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को शिक्षा मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, प्रदेश में निवेशकों का आना जारी है. जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश में 14 करोड़ 55 लाख लोगों को डबल राशन मिल रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह

इसे भी पढ़ें - UP Assembly Elections 2022: सभी दलों के दिग्गजों ने डाले वोट, किसी ने किया जीत का दावा तो किसी ने कसा तंज

पूर्व की सरकारों का बकाया भी दिया गया है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत 2.54 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 1.58 लाख करोड़ की राशि दी जा चुकी है. वहीं, भाजपा सरकार ने युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी सेवा में पांच लाख नौकरियों दी है और कई लाख युवाओं को संविदा पर नौकरी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.