बलरामपुर: जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर पर स्थित गैंसड़ी कस्बे के एक मोहल्ले में दलित छात्रा को नशीला इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप करने व हत्या मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. रिपोर्ट में छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि हुई है और मौत के कारणों का पता चला है. गैंगरेप की शिकार हुई छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ की गई दरिंदगी का भी खुलासा हुआ है. छात्रा के गले छाती, जांघों, कोहनी और घुटनों पर चोट के निशान पाए गए हैं. मामले को लेकर राज्य महिला आयोग ने डीएम-एसपी से रिपोर्ट तलब की है. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का दावा कर रहा है.
बलरामपुर गैंगरेप: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, युवती के शरीर पर चोट के निशान
यूपी के बलरामपुर जिले में हुए युवती के साथ दुष्कर्म कांड में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवती के शरीर पर दस जगह चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.
बलरामपुर: जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर पर स्थित गैंसड़ी कस्बे के एक मोहल्ले में दलित छात्रा को नशीला इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप करने व हत्या मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है. रिपोर्ट में छात्रा से गैंगरेप की पुष्टि हुई है और मौत के कारणों का पता चला है. गैंगरेप की शिकार हुई छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा के साथ की गई दरिंदगी का भी खुलासा हुआ है. छात्रा के गले छाती, जांघों, कोहनी और घुटनों पर चोट के निशान पाए गए हैं. मामले को लेकर राज्य महिला आयोग ने डीएम-एसपी से रिपोर्ट तलब की है. जिला प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का दावा कर रहा है.