ETV Bharat / state

बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जहां बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई.

etv bharat
बलरामपुर में पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ.
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:21 AM IST

बलरामपुर: रविवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशन में शुरू हो रहे पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया. इस पोषण पखवाड़े का शुभारंभ सदर विधायक पलटूराम ने किया. इसी के साथ ही जिले में विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान महिला दिवस पर जन्मी बच्ची व मां को उपहार वितरित किए गए. वहीं बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई. इस खास मौके पर एसडीएम डॉ. नागेन्द्र नाथ यादव, एमओआईसी डॉ. जावेद व सीडीपीओ राकेश कुमार मौजूद रहे.

बलरामपुर में पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण करने स्टेट नोडल अधिकारी रामेन्द्र कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न पोषण स्टाल और सहजन से बनाए गई रेसिपीज की सराहना की.

समारोह के दौरान जनप्रतिधियों व अधिकारियों ने भीखपुर की तेजश्री, शुभ्रा और जोकहिया गांव की सायरा का अन्नप्राशन व विशुनापुर प्रथम की आसमा, विशुनापुर तृतीय की सुनीता व कलवारी तृतीय की गुलशन की गोदभराई भी करवाई.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: वाराणसी में महिलाओं ने केक काटकर मनाया जश्न

मुख्यमंत्री से मानदेय बढ़ाने को लेकर चर्चा
सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर व योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी को काम के अनुसार मानदेय नहीं मिल रहा है. वह इस बारे में मुख्यमंत्री से मानदेय बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगें.

महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं
वहीं नोडल अधिकारी रामेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. भारतीय सेना में भर्ती के साथ-साथ आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं के उत्पीड़न के लिए 1090 व 112 हेल्पलाइन आदि योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: पूर्व राज्यमंत्री ने महिला दिवस पर किया ऐलान, दहेज प्रथा के खिलाफ चलाएंगी अभियान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन
नोडल अधिकारी ने कहा कि जिले की तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां पर आईसीडीएस द्वारा तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि जोकहिया में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं को न केवल तमाम तरह की सुविधाएं दी गई, बल्कि तमाम तरह की सेवाएं भी उपलब्ध भी करवाई गई.

विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का आयोजन
इस दौरान बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात के द्वारा विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसमें किशोरावस्था के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं से अवगत करवाया गया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस दौरान तमाम तरह के सुझाव दिए गए, जिससे वह अपने गावों के तमाम गर्भवती व किशोरियों को स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित कर सके.

बलरामपुर: रविवार को जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशन में शुरू हो रहे पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया. इस पोषण पखवाड़े का शुभारंभ सदर विधायक पलटूराम ने किया. इसी के साथ ही जिले में विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान महिला दिवस पर जन्मी बच्ची व मां को उपहार वितरित किए गए. वहीं बच्चों का अन्नप्राशन और महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई. इस खास मौके पर एसडीएम डॉ. नागेन्द्र नाथ यादव, एमओआईसी डॉ. जावेद व सीडीपीओ राकेश कुमार मौजूद रहे.

बलरामपुर में पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित आरोग्य मेले का निरीक्षण करने स्टेट नोडल अधिकारी रामेन्द्र कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न पोषण स्टाल और सहजन से बनाए गई रेसिपीज की सराहना की.

समारोह के दौरान जनप्रतिधियों व अधिकारियों ने भीखपुर की तेजश्री, शुभ्रा और जोकहिया गांव की सायरा का अन्नप्राशन व विशुनापुर प्रथम की आसमा, विशुनापुर तृतीय की सुनीता व कलवारी तृतीय की गुलशन की गोदभराई भी करवाई.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: वाराणसी में महिलाओं ने केक काटकर मनाया जश्न

मुख्यमंत्री से मानदेय बढ़ाने को लेकर चर्चा
सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा लगातार महिला सशक्तिकरण के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर व योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी को काम के अनुसार मानदेय नहीं मिल रहा है. वह इस बारे में मुख्यमंत्री से मानदेय बढ़ाने को लेकर चर्चा करेंगें.

महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं
वहीं नोडल अधिकारी रामेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. भारतीय सेना में भर्ती के साथ-साथ आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं. बालिकाओं के लिए कन्या सुमंगला योजना, महिलाओं के उत्पीड़न के लिए 1090 व 112 हेल्पलाइन आदि योजनाएं चलाई जा रहीं हैं.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: पूर्व राज्यमंत्री ने महिला दिवस पर किया ऐलान, दहेज प्रथा के खिलाफ चलाएंगी अभियान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का आयोजन
नोडल अधिकारी ने कहा कि जिले की तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां पर आईसीडीएस द्वारा तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि जोकहिया में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले में गर्भवती महिलाओं को न केवल तमाम तरह की सुविधाएं दी गई, बल्कि तमाम तरह की सेवाएं भी उपलब्ध भी करवाई गई.

विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का आयोजन
इस दौरान बाल विकास परियोजना बलरामपुर देहात के द्वारा विभागीय प्रचार प्रसार हेतु गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसमें किशोरावस्था के दौरान होने वाली तमाम समस्याओं से अवगत करवाया गया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इस दौरान तमाम तरह के सुझाव दिए गए, जिससे वह अपने गावों के तमाम गर्भवती व किशोरियों को स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.