बलरामपुर : जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने नेपाल सीमा से सटे गांव झउनहा में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के सहयोग से तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अभियुक्त के पास से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.
बीते सोमवार को मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने झउनहा गांव के पास स्थित पुलिया पर चरस ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा.
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 तारीख को हरैया सतघरवा से सटे नेपाल सीमा के जरिए भारत के बड़े शहरों में चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली थी, जिसकी सूचना एसएसबी के जवानों को मिली. एसएसबी के जवानों ने हरैया पुलिस को सूचना दी. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय दत्त तिवारी और उनकी टीम में एक तस्कर को पकड़ा है. जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत करीब तीन करोड़ है.
नेपाल के भारत का मित्र राष्ट्र होने के कारण जिले से लगी लगभग सभी सीमाएं खुली हुईं हैं. आपराधिक किस्म के लोग इसका फायदा उठाकर अवैध तस्करी के काम को अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं.