ETV Bharat / state

बलरामपुर: तीन करोड़ की चरस के साथ एक गिरफ्तार - 9 किलो चरस

पुलिस ने तीन करोड़ की चरस ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. हालांकि इस दौरान मौके से एक अभियुक्त भागने में सफल रहा.

चरस
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 12:06 AM IST

बलरामपुर : जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने नेपाल सीमा से सटे गांव झउनहा में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के सहयोग से तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अभियुक्त के पास से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.

पुलिस ने तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
undefined

बीते सोमवार को मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने झउनहा गांव के पास स्थित पुलिया पर चरस ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा.

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 तारीख को हरैया सतघरवा से सटे नेपाल सीमा के जरिए भारत के बड़े शहरों में चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली थी, जिसकी सूचना एसएसबी के जवानों को मिली. एसएसबी के जवानों ने हरैया पुलिस को सूचना दी. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय दत्त तिवारी और उनकी टीम में एक तस्कर को पकड़ा है. जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत करीब तीन करोड़ है.

नेपाल के भारत का मित्र राष्ट्र होने के कारण जिले से लगी लगभग सभी सीमाएं खुली हुईं हैं. आपराधिक किस्म के लोग इसका फायदा उठाकर अवैध तस्करी के काम को अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं.

undefined

बलरामपुर : जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने नेपाल सीमा से सटे गांव झउनहा में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के सहयोग से तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान अभियुक्त के पास से दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है.

पुलिस ने तीन करोड़ की चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
undefined

बीते सोमवार को मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस और एसएसबी ने झउनहा गांव के पास स्थित पुलिया पर चरस ले जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा.

मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 तारीख को हरैया सतघरवा से सटे नेपाल सीमा के जरिए भारत के बड़े शहरों में चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली थी, जिसकी सूचना एसएसबी के जवानों को मिली. एसएसबी के जवानों ने हरैया पुलिस को सूचना दी. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय दत्त तिवारी और उनकी टीम में एक तस्कर को पकड़ा है. जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि बरामद की गई चरस की कीमत करीब तीन करोड़ है.

नेपाल के भारत का मित्र राष्ट्र होने के कारण जिले से लगी लगभग सभी सीमाएं खुली हुईं हैं. आपराधिक किस्म के लोग इसका फायदा उठाकर अवैध तस्करी के काम को अंजाम देने की कोशिश करते रहते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं.

undefined
Intro:नेपाल के भारत का मित्र राष्ट्र होने के कारण जिले से लगी लगभग सभी सीमाएं खुली हुई है। यहां पर नेपाल के जरिए भारत में होने वाली अवैध तस्करी का बड़ा बाजार है, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी मुक्तहस्त की जाती है। सीमाओं की सुरक्षा के लिए सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी तैनात है। फिर भी कुछ ही मामले ऐसे हैं, जो सामने आ पाते हैं।
इसी कड़ी में बलरामपुर पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे गांव झउनहा में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के सहयोग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो मोबाइल, एक सीटी बजाज मोटरसाइकिल और 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन तीन करोड़ रुपए बताई जा रही।


Body:नेपाल की सीमा से सटे भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए एसएसबी के जवान तैनात है। सीमाओं का पूरी तरह से खुला होने के कारण इनके जरिए भारी मात्रा में नशीली व अन्य पदार्थों की तस्करी की जाती है, जिससे ना केवल जन हानि होती है। बल्कि भारत सरकार को मिलने वाले टैक्स में भी कमी आती है। इस पर रोक लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवान स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करते हैं।
11 फरवरी को सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक निर्भय कुमार मिश्रा द्वारा स्थानीय हरैया सतघरवा थाने पर एक सूचना भिजवाई जाती है। इसमें वह कहते हैं कि नेपाल सीमा के जरिए भारत में चरस की बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली है। प्रभारी निरीक्षक संजय नाथ तिवारी इस सूचना पर अपनी पूरी टीम और एसएसबी के जवानों के साथ झउनहा गांव के पास स्थित पुलिया पर इंतजार करने लगते हैं।
वहां पर कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखते हैं। मुखबिर के इशारे पर पुलिस गाड़ाबंदी कर जब उन्हें रोकने का प्रयास करती है। तो पीछे बैठा व्यक्ति अपने हाथ में लिए झोले को फेंककर भाग जाता है। इस दौरान उसका मोबाइल गिर जाता है। जबकि मोटरसाइकिल चालक को पुलिस पकड़ लेती है। व्यक्ति का जब नाम पूछा जाता है तो वह अपना नाम अरुण कुमार पुत्र राजाराम निवासी, लंगडीजोत, लालपुर, बिशनपुर थाना ललिया बताता है। उसके पास से बरामद झोले के संबंध में जब पुलिस पूछताछ करती है तो वह कुछ नहीं बता पाता।
पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर उसमें नशीला पदार्थ चरस निकलता है। पुलिस द्वारा चरस रखने के संबंध में आरोपी से वैद्य पत्र मांगा जाता है तो वह नहीं दिखाता था। इस पर पुलिस मय सामान उसे गिरफ्तार कर लेती है।


Conclusion:मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मीडिया को बताया कि 11 तारीख को हरैया सतघरवा से सटे नेपाल सीमा के जरिए भारत के बड़े शहरों में चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई की जाने वाली थी, जिसकी सूचना एसएसबी के जवानों को मिली. एसएसबी के जवानों ने हरैया पुलिस को सूचना दी। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय दत्त तिवारी और उनकी टीम में एक तस्कर को पकड़ा है। जबकि दूसरा तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहा। उसका मोबाइल बरामद कर लिया गया है और तहकीकात की जा रही है, जल्द ही दूसरे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चरस के संबंध में जानकारी देते हुए अमित कुमार ने बताया कि तकरीबन 10 किलो वजन के इस चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग लगभग 3 करोड रुपए है। चरस की यह बड़ी खेप लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों में सप्लाई के लिए नेपाल से तस्करी की जा रही थी। यह हमारे पुलिस की बड़ी कामयाबी है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमने चरस की बड़ी खेप को बरामद किया है और आरोपियों को जेल भेजने का काम किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.