ETV Bharat / state

बलरामपुर: सौभाग्य की जगह दुर्भाग्य में बदल रही 'सौभाग्य योजना'

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बिजली विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाने का काम शुरु कर दिया है, लेकिन इस योजना में ठेकेदारों द्वारा बिजली के खंभे इस तरीके से लगाए गए कि वो एक बरसात भी नहीं झेल सके. इस वजह से आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ता है.

एक बरसात भी नहीं झेल पाए खंभे.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:39 AM IST

बलरामपुर: दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर देश के तकरीबन 18,000 ग्रामों को सौगात देते हुए 'प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना' का शुभारंभ किया था. इस योजना के जरिए लक्ष्य बनाया गया था कि जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी है, वहां पर बिजली पहुंचाकर ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. जिससे वह भी आधुनिक समाज का हिस्सा बन सकें. इसके तहत जिले में भी तकरीबन 4331जगहों पर बिजलीकरण करने का काम किया गया है, लेकिन इसमें सामग्रियों का घटिया इस्तेमाल ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनता दिख रहा है.

'सौभाग्य योजना' में दिखी लापरवाही.

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अंतर्गत जिले के 801 ग्राम सभाओं में स्थित 4331 मजरों में तकरीबन 60 हजार खंभों के जरिए बिजली पहुंचाने की बात कही जा रही है. इसके लिए तकरीबन दो लाख किलोमीटर से अधिक एसटी और एचटी लाइन का निर्माण भी किया गया है. तकरीबन 8000 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और बिजली विभाग तकरीबन डेढ़ लाख घरों को बिजली कनेक्शन बांटने की बात भी कह रहा है.

एक बरसात भी नहीं झेल पाए बिजली विभाग के खंभे
इन सबके पीछे बिजली विभाग की मंशा है कि ग्रामीणों को रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाए, जिससे उनका जीवन भी सुगम बन सके. लेकिन इस योजना में बिजली विभाग को ठेकेदारों द्वारा लगाए गए खंभे पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. यह खंभे इस तरीके से लगाए गए हैं कि वे एक बरसात भी नहीं झेल सके. जबकि नियम यह है कि खंभों को कम से कम 6 फीट नीचे करके लगाया जाए और कंक्रीट से उनकी बिल्डिंग की जाए. लेकिन नियमों व शर्तों के विपरीत लगाए गए ये खंभे न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. बल्कि इस वजह से आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है.

बलरामपुर: दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस के अवसर पर देश के तकरीबन 18,000 ग्रामों को सौगात देते हुए 'प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना' का शुभारंभ किया था. इस योजना के जरिए लक्ष्य बनाया गया था कि जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी है, वहां पर बिजली पहुंचाकर ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. जिससे वह भी आधुनिक समाज का हिस्सा बन सकें. इसके तहत जिले में भी तकरीबन 4331जगहों पर बिजलीकरण करने का काम किया गया है, लेकिन इसमें सामग्रियों का घटिया इस्तेमाल ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनता दिख रहा है.

'सौभाग्य योजना' में दिखी लापरवाही.

दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना के अंतर्गत जिले के 801 ग्राम सभाओं में स्थित 4331 मजरों में तकरीबन 60 हजार खंभों के जरिए बिजली पहुंचाने की बात कही जा रही है. इसके लिए तकरीबन दो लाख किलोमीटर से अधिक एसटी और एचटी लाइन का निर्माण भी किया गया है. तकरीबन 8000 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं और बिजली विभाग तकरीबन डेढ़ लाख घरों को बिजली कनेक्शन बांटने की बात भी कह रहा है.

एक बरसात भी नहीं झेल पाए बिजली विभाग के खंभे
इन सबके पीछे बिजली विभाग की मंशा है कि ग्रामीणों को रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाए, जिससे उनका जीवन भी सुगम बन सके. लेकिन इस योजना में बिजली विभाग को ठेकेदारों द्वारा लगाए गए खंभे पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. यह खंभे इस तरीके से लगाए गए हैं कि वे एक बरसात भी नहीं झेल सके. जबकि नियम यह है कि खंभों को कम से कम 6 फीट नीचे करके लगाया जाए और कंक्रीट से उनकी बिल्डिंग की जाए. लेकिन नियमों व शर्तों के विपरीत लगाए गए ये खंभे न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. बल्कि इस वजह से आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है.

Intro:दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर देश के तकरीबन 18,000 ग्रामों को सौगात देते हुए 'प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना' का शुभारंभ किया था. इस योजना के जरिए लक्ष्य साधा गया था कि जिन गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी है. वहां पर बिजली पहुंचा कर बाशिंदों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सके. जिससे वह भी आधुनिक समाज का हिस्सा बन सकें.
इसी के तहत बलरामपुर जिले में भी तकरीबन 4331 को विद्युतीकृत करने का काम किया गया है. सामग्रियों का घटिया इस्तेमाल ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है.


Body:दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना व प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना (सौभाग्य योजना) के अंतर्गत जिले के 801 ग्राम सभाओं में स्थित 4331 मजरों में तकरीबन 60 हजार खंभों के जरिए बिजली पहुंचाने की बात कही जा रही है. इसके लिए तकरीबन दो लाख से किलोमीटर से अधिक एसटी और एचटी लाइन का निर्माण भी किया गया है. तकरीबन 8000 से ज्यादा छोटे-बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. बिजली विभाग तकरीबन डेढ़ लाख घरों को बिजली कनेक्शन बांटने की बात भी कह रहा है.
इस सबके पीछे बिजली विभाग की मंशा यह है कि ग्रामीणों को रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति की जाए, जिससे उनका जीवन भी सुगम बन सके. लेकिन इस योजना में बिजली विभाग को पलीता लगाने का काम ठेकेदारों द्वारा लगाए गए 'खंभे' कर रहे हैं. यह खंभे इतनी मजबूती से लगाए गए हैं कि वे एक बरसात भी नहीं झेल सके. जबकि नियम यह है कि खंभों को कम से कम 6 फीट नीचे डाला जाएगा और कंक्रीट से उनकी बिल्डिंग की जाएगी. लेकिन नियमों व शर्तों के विपरीत लगाए गए ये खंबे न केवल लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. बल्कि आए दिन लोगों को बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ता है.


Conclusion:इस मामले में बात करते हुए बलरामपुर सदर ब्लॉक में स्थित नारायणपुर मझारी के ग्रामीण बताते हैं कि गांव में आए दिन बिजली कटौती की जाती है. कई जगहों पर बरसात के कारण खंभे गिर गए हैं. जिस कारण बिजली आपूर्ति 15-15 दिन बाधित रहती है. कई घरों में अभी भी ना तो बिजली पहुंच सकी है और ना ही उन्हें कनेक्शन मिल सका है.
वहीं, जब हमने इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ललित कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत हमारे पास अभी तक नहीं आई है कि खंभों के गिर जाने के कारण किसी गांव की बिजली गुल हो गई हो. जहां भी खंभे बरसात के कारण या पेड़ों के खंभों के ऊपर गिर जाने के कारण जाती है, वहां पर जल्द से जल्द खंभे खड़े करवा कर बिजली आपूर्ति सही करने की कोशिश करते हैं. अगर ऐसा कोई मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया जा रहा है तो उसे दिखा लिया जाएगा.

बाईट क्रमशः :-
सुनील कुमार शुक्ला, समाजसेवी
मनोज कुमार, ग्रामीण नारायणपुर
ललित कुमार, अधीक्षण अभियंता, मध्यांचल विद्युत वितरण खंड बलरामपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.