ETV Bharat / state

बलरामपुर की धरती से 11 दिसंबर को पूर्वांचल साधेंगे पीएम नरेंद्र मोदी...

बलरामपुर में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह पूर्वांचल को साधेंगे. उनकी रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

बलरामपुर में पीएम की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं.
बलरामपुर में पीएम की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं.
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:31 PM IST

बलरामपुरः जिले में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह पूर्वांचल को साधेंगे. इसके साथ ही वह 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय महज दो जिलों के लिए शुरू की गई सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को पूरे होने में चार दशक से ज्यादा समय लग गया. पीएम मोदी की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

पीएम की रैली स्थल का मंच सज कर तैयार हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, सिविल पुलिस व अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. करीब 4,000 वाहनों से कार्यक्रम स्थल तक 2,00,000 लोगों को पहुंचाया जाएगा.

बलरामपुर में पीएम की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

बलरामपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की राजनीति को साधने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. पीएम की रैली को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलरामपुरः जिले में 11 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे. यहां से वह पूर्वांचल को साधेंगे. इसके साथ ही वह 1978 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय महज दो जिलों के लिए शुरू की गई सिंचाई परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना को पूरे होने में चार दशक से ज्यादा समय लग गया. पीएम मोदी की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं.

पीएम की रैली स्थल का मंच सज कर तैयार हो चुका है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी, सिविल पुलिस व अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. करीब 4,000 वाहनों से कार्यक्रम स्थल तक 2,00,000 लोगों को पहुंचाया जाएगा.

बलरामपुर में पीएम की रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गईं.

ये भी पढ़ेंः CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि

बलरामपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की राजनीति को साधने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. पीएम की रैली को लेकर भाजपाइयों में खासा उत्साह है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.