बलरामपुर: जिले के तुलसीपुर नगर में एकमात्र 'स्वतंत्र भारत खेल मैदान' अतिक्रमण का शिकार है. मैदान के एक तरफ मीट दुकानदारों का अवैध कब्जा है तो वहीं मैदान के बगल से बह रही नाली का गंदा पानी भी ओवरफ्लो होकर मैदान में बहता है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अभ्यास करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी खेल मैदान पर आए दिन विभिन्न खेल आयोजन भी होते रहते हैं.
बलरामपुर जिले में 'स्वतंत्र भारत खेल मैदान' नगर का एकमात्र खेल मैदान है. विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी जैसे क्रिकेट, फुटबॉल व अन्य खिलाड़ी भी इसी मैदान पर अभ्यास कर अपनी प्रतिभा को निखारने में लगे रहते हैं. सुबह के समय मैदान पर युवाओं और बुजुर्गों का जमावड़ा लगता है. युवा जहां दौड़ लगाते हैं तो वहीं बुजुर्ग योगाभ्यास कर अपने आप को फिट रखते हैं.
यही नहीं चुनाव के समय इसी खेल मैदान पर चुनावी जनसभाएं भी होती हैं. जनसभाओं में इस खेल मैदान की सूरत बदलने की बात भी नेताओं के द्वारा कही जाती है. मैदान पर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता व क्रिकेट प्रतियोगिता होती है. इसके बावजूद इस मैदान की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
मैदान पर मीट दुकानदारों का कब्जा
मैदान के एक हिस्से पर मीट दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है, जिससे वहां गंदगी का अंबार लगा रहता है. यही नहीं मैदान के बगल से बह रही नाली का गंदा पानी भी ओवरफ्लो होकर मैदान में बहता है, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अभ्यास करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सवाल यह उठता है कि ऐसी अव्यवस्था में प्रतिभाएं कहां अपने खेल का अभ्यास करें.
बाउंड्री वाल बनाये जाने की मांग
खेल मैदान को सुरक्षित करने के लिए स्थानीय खिलाड़ी और खेल प्रेमी स्थानीय प्रशासन व उच्चाधिकारियों को कई बार है बाउंड्री वाल बनाए जाने को लेकर मांग कर चुके हैं.
नगर पंचायत अधिषासी अधिकारी अनरुद्ध पटेल ने दूरभाष पर बताया कि यह क्षेत्र जिला पंचायत विभाग के क्षेत्र में है. इसके बावजूद यहां साफ-सफाई समय-समय पर कराई जाती है.
स्थानीय खिलाड़ी शाहिद अली, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मुजीब अल्वी और खेल प्रेमी आमिर शाह मीरु ने शीघ्र बाउंड्री वाल कराए जाने और मिनी स्टेडियम बनाए जाने की मांग की है, जिससे स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक अच्छा स्थान मिल सके.