बलरामपुर: दोबारा सत्ता में आने के बाद बीजेपी अपना पहला आम बजट शुक्रवार को पेश करने जा रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम इस बजट में सरकार से इनकम टैक्स और जीएसटी स्लैब में बदलाव की आशा करते हैं.
जानिए आने वाले बजट को लेकर क्या कहा स्थानीय लोगों ने
- कृषि उपकरणों पर भारी-भरकम जीएसटी टैक्स लगा रखा है, जिसको कम करना चाहिए.
- खाद, बीज और डीजल-पेट्रोल के कारण भी किसानों की लागत बढ़ रही है, इन पर टैक्स को कम करना चाहिए.
- कर्मचारियों की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगतियां हैं, उस पर काम होना चाहिए.
- पेट्रोल-डीजल, खानपान से जुड़े पदार्थ को जीएसटी के साथ लाया जाए या उनका स्लैब कम किया जाए.
- केंद्र सरकार को इनकम टैक्स में एक नया टैक्स स्लैब बनाना चाहिए.
- दो से पांच लाख वाला स्लैब है, उसे पांच से आठ लाख के स्लैब में कनवर्ट कर देना चाहिए.
- किसानों की लागत मूल्य को घटाने का कोई प्रावधान किया जा सके तो वह किसानों के लिए बेहतर होगा.
- किसानों के लिए बुनियादी समस्याओं को दूर करना और उनके लिए वह तमाम काम किए जाने चाहिए.