बलरामपुर: कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए और लोगों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए राज्य व केंद्र सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन हर तरह की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने बताया कि सब्जी फल आदि की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी मंडी समिति के सचिव को बनाया गया है. पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, सिलेंडर सीएनजी, राशन वितरण हेतु नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी बलरामपुर और सहायक नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को बनाया गया है.
सीडीओ ने बताया कि जल आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी अधिशासी अधिकारी को बनाया गया है. विद्युत आपूर्ति के लिए नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत को बनाया गया है. शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए नोडल अधिकारी एडीओ पंचायत व अधिशासी अधिकारियों को बनाया गया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने एक्सईएन विद्युत को क्वारंटाइन सेंटरों पर विद्युत व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, पेयजल बाउंड्री आदि व्यवस्था देख लें, अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटाइन किए जाने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा सकता है. मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि जिस नोडल अधिकारी को, जो काम सौंपा जाए, उसका निर्वहन वह पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे.