बलरामपुर: सदर विधायक पलटू राम ने समदा गांव में शनिवार को जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत की. इस अवसर पर उपस्थिति जिले के तमाम अधिकारियों और सदर विधायक ने ग्रामीणों को जल संचयन के तरीके और महत्व के बारे में बताया. साथ ही पानी बचाने की सलाह देते हुए इसे एक मुहिम की तर्ज पर चलाने की बात की.
तालाब की खुदाई का शुभारंभ
- सदर विकास खंड के ग्राम सभा समदा में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाकायदा मंच सजाकर जल संरक्षण व संचयन दिवस की शुरुआत की.
- इस दौरान विधायक पलटू राम ने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ श्रमदान कर तालाब की खुदाई की.
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार मिशन व वन विभाग के द्वारा यह संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
- तालाब के आस-पास पेड़ लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक पलटू राम ने कहा,
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में जल संरक्षण व संचयन दिवस मनाया जा रहा है.
- जल के बिना जीवन संभव नहीं है.
- बरसात के पानी को बचाना हम सभी के लिए जरूरी है.
- पानी को सही तरीके से किसी एक जगह पर एकत्रित करने से हमारे पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा, साथ ही जल स्तर नहीं घटेगा.
- आसपास पेड़ लगाने से न केवल जलवायु शुद्व होगा बल्कि अच्छी मात्रा में बरसात भी होगी.
- ग्रामसभा के विकास का स्तर तभी बढ़ाया जा सकता है, जब प्रत्येक नागरिक स्वच्छता, शिक्षा और जल संचयन के प्रति सजग दिखाई दे.