बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस और गोवध अधिनियम के एक आरोपी के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. जहां दोनों तरफ से फायरिंग में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करके संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के उपरांत उसे कोर्ट भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक थाना पचपेड़वा को यह सूचना मिली थी कि गोवध अधिनियम में वांछित चल रहा कल्लू उर्फ अब्बास थाना क्षेत्र में ही मौजूद है और रात के समय भागने की फिराक में है. जिसकी सूचना मिलते ही पचपेड़वा थाना व गैंसड़ी कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस को भाथर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. जिस पर पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा और जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर उसने फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह घायल हो गया.
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम कल्लू उर्फ अब्बास बताया. वह पचपेड़वा क्षेत्र के भाथर गांव का निवासी है और पचपेड़वा थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 179/21 गोवध निवारण अधिनियम का वांछित अभियुक्त है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खाली कारतूस का खोखा बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं- 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया